जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर निकाय चुनाव के लिए प्रभारी तैनात कर दिए गए हैं। पार्टी की तर...
भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर निकाय चुनाव के लिए प्रभारी तैनात कर दिए गए हैं। पार्टी की तरफ से आदेश दिया गया है कि सभी प्रभारी अपने-अपने प्रभार के जिलों में जाएं और तीन दिन वहीं रहकर कार्यकर्ताओं से लेकर मतदाताओं का विचार जाने। प्रभारियों को अध्यक्ष या महापौर के टिकट के दावेदारों का भी पता लगाने की भी जिम्मेदारी दी गई है।
भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भाजपा ने आगामी निकाय चुनाव के लिए कमर कस ली है। हालांकि, चुनाव को लेकर अभी तक सुप्रीम कोर्ट की तरफ से पिक्चर साफ़ नहीं हुई है, लेकिन भाजपा चुनाव को लेकर कोई भी जोखिम लेने के मूड में नहीं है।
इसमें उन्हें वर्ग की संख्या भी पता करनी है ताकि यह तय किया जा सके कि कहां ओबीसी मतदाताओं की संख्या अधिक है, उस हिसाब से पार्टी उसे ओबीसी के लिए आरक्षित करेगी। इसके साथ ही टिकट के दावेदारों का ब्योरा भी प्रभारियों को जुटाना है। नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि प्रभारियों द्वारा मैदानी स्थितियों का आकलन किया जा रहा है। वे लौटेंगे तो संगठन के साथ फिर चर्चा होगी।
COMMENTS