अमृत सरोवर और पुष्कर धरोहर के प्रचलित कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण करें -सीईओ जिला पंचायत पिछोर- शिवपुरी विधानसभा की विधायक ...
अमृत सरोवर और पुष्कर धरोहर के प्रचलित कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण करें -सीईओ जिला पंचायत
पिछोर- शिवपुरी विधानसभा की विधायक एवं मध्यप्रदेश सरकार में कैविनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की मंशा अनरूप जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम पंचायत शेरगढ़ में अमृत सरोवर (तालाब) का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे गाँव का जल स्तर बढेगा और कृषि सिचाई के क्षेत्र में किसानों को फायदा होगा, मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, पिछोर एसडीएम जेपी गुप्ता, जनपद सीईओ पुष्पेंद्र ब्यास सहित ग्राम पंचायत शेरगढ़ की प्रधान ने श्रमदान किया और निर्देश दिए कि जिन जिन ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर तालाब और पुष्कर धरोहर के तहत कार्य चल रहे हैं वे सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण कराएं, इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,ठेकेदारो और ग्रामीण लोगों से अपील की है कि जल संरक्षण के तहित कराए जा रहे जल संरक्षण की संरचनाओं के कामों पर अपनी अपनी स्वेच्छा अनुसार श्रमदान करें और जिनके पास टैक्टर प्लाऊ, जेसीबी मशीन या टैक्टर सूपा है ऐसे लोग भी जनभागीदारी के रूप में अपने बाहनों से उक्त काम में सहयोग कर सकते हैं, आज ग्राम पंचायत शेरगढ़ के करार घाट नाले पर बन रहे अमृत सरोवर निर्माण कार्य पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित रहकर श्रमदान किया इस अवसर पर जनपद पंचायत पिछोर के सहायक यंत्री विनोद चित्तौडिया, एपीओ मनरेगा एनके शर्मा, उपयंत्री सुधीर शर्मा, शशिपाल सिंह नैन,घनश्याम झां, छोटू सिंह यादव,, सचिव अजब सिंह लोध सेमरी,सचिव जगदीश साहू शेरगढ़, सचिव सुरेन्द्र गेडा गढोईया, राम प्रकाश लोधी रूपेपुर, ग्राम रोजगार सहायक मोनूराजा परमार, महेंद्र सिंह, राजा भैया, कपिल पुरोहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने श्रमदान किया,
COMMENTS