जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... ग्वालियर. लव अफेयर के चक्कर में कार सवार बदमाश एक युवक को जबरन पीटते हुए कार में बंधक बनाकर ले गए। वा...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
ग्वालियर. लव अफेयर के चक्कर में कार सवार बदमाश एक युवक को जबरन पीटते हुए कार में बंधक बनाकर ले गए। वारदात देर रात सीपी कॉलोनी लेदर फैक्ट्री मुरार की है। युवक के अपहरण का पता चलते ही पुलिस हरकत में आई। घटना स्थल से CCTV कैमरे के फुटेज भी मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने कार सवार बदमाशों की घेराबंदी की। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने चार शहर का नाका इलाके में कार को घेरकर अपह्रत को मुक्त कराया है। वहीं अगवा करने वाले दो आरोपी भी पकड़े गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
यह है पूरा मामला
उपनगर मुरार के लेदर फैक्ट्री के पास रहने वाला गौरव पुत्र श्याम बाथम प्राइवेट जॉब करता है। वह दोस्तों के साथ घूमने के बाद रात को वापस घर आया था। कुछ देर बाद दो युवक उसके घर में आए और उसे जबरन खींचकर बाहर ले गए। घर पर उस समय गौरव व उसकी मां थी। वह कुछ समझ पाती तब तक युवकों ने उसकी मारपीट कर जबरन स्विफ्ट डिजायर कार में डाल ले गए। बेटे का अपहरण होते देखकर मां ने गौरव के पिता श्याम बाथम को सूचना दी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गौरव की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने वहां पर पास ही लगे CCTV खंगाले तो अपहरणकर्ता वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दिए है। पुलिस ने ध्यान से देखा तो वारदात को अंजाम देने वाले आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश थे और वह एक नहीं दो कारों से आए थे। इसका पता चलते ही तत्काल तीन टीम बनाई गईं। तीनों टीमों ने कार की तलाश की, इसी बीच CCTV कैमरे चेक कर रही पुलिस टीम को सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार चार शहर का नाका पर नजर आई तो पुलिस पीछा करते हुए पहुंच गई। पुलिस को देखते ही अपहरणकर्ताओं ने कार को गति देकर गलियों में ले गए, लेकिन पुलिस ने पीछा नहीं छोड़ा और कार को रेशम मील में घेर लिया। पुलिस से घिरा देखकर अपहरणकर्ताओं ने भागने का प्रयास किया, लेकिन दो को पुलिस ने पकड़ लिया और कार व अपहृत को मुक्त कराकर थाने लाए। युवक को परिजनों के सुपुर्द कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
COMMENTS