शिवपुरी। तेज गर्मी से आमजन का ही नहीं अपितु जंगली जानवरों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। तेज गर्मी के चलते पानी की तलाश में निकला एक हिरन अपने...
शिवपुरी। तेज गर्मी से आमजन का ही नहीं अपितु जंगली जानवरों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। तेज गर्मी के चलते पानी की तलाश में निकला एक हिरन अपने सूखे कंठ को तर करने कुएं में कूद गया। कुएं में गिरने के बाद उसे पीने पानी तो मिला परंतु उसकी कुएं के पानी मे डूबने से मौत हो गई।
मामला बैराड़ के मकलीझरा गांव का है। जहां पानी की तलाश में निकला एक हिरण 60 फीट गहरे कुएं में गिर गया। जिसके चलते कुएं के पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जंगल से लगे मक्लीझरा गांव में रात के समय पानी की तलाश कर रहा एक हिरण राम भरत धाकड़ के खेत पर बने 60 फीट गहरे कुएं में गिर गया। सुबह कुएं में हिरण का शव तैरता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी और खटिया की मदद से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हिरण के शव को बाहर निकाला। वन अमले ने मृत हिरण का पोस्टमार्टम करवाने के बाद मौत का कारण सामने आने की बात कही है।
COMMENTS