जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...... ग्राम पंचायत बडैरा के अमृत सरोवर निर्माण कार्य पर जिला पंचायत सीईओ ने किया श्रमदान शिवपुरी, मध्यप्र...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट......
ग्राम पंचायत बडैरा के अमृत सरोवर निर्माण कार्य पर जिला पंचायत सीईओ ने किया श्रमदान
शिवपुरी,
मध्यप्रदेश सरकार की मंशा अनरूप जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम पंचायत बडैरा में अमृत सरोवर (तालाब) का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसपर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी,ईई आरईएस राजीव पाण्डेय, पिछोर एसडीएम जेपी गुप्ता, जनपद सीईओ पुष्पेंद्र ब्यास सहित ग्राम पंचायत बडैरा के प्रधान ने श्रमदान किया, इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,ठेकेदारो और ग्रामीण लोगों से अपील की है कि जल संरक्षण के तहित कराए जा रहे जल संरक्षण की संरचनाओं के कामों पर अपनी अपनी स्वेच्छा अनुसार श्रमदान करें और जिनके पास टैक्टर प्लाऊ, जेसीबी मशीन या टैक्टर सूपा है ऐसे लोग भी जनभागीदारी के रूप में अपने बाहनों से उक्त काम में सहयोग कर सकते हैं, आज ग्राम पंचायत बडैरा के काले नाले पर बन रहे अमृत सरोवर निर्माण कार्य पर बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित रहकर श्रमदान किया, यह तालाब लगभग 12 लाख रुपये की लागत में बनकर तैयार होगा,जिसमें डायमंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा एक एलएनटी मशीन और पांच डम्फर जनभागीदारी के रुप में काम करने के लिए दिए हैं, उक्त तालाब ग्राम पंचायत बडैरा और ग्राम पंचायत छिरवाहा के मध्य बन रहा है, इस अवसर पर जनपद पंचायत पिछोर के सहायक यंत्री विनोद चित्तौडिया, एपीओ मनरेगा एनके शर्मा, उपयंत्री सुधीर शर्मा, शशिपाल सिंह नैन,घनश्याम झां, छोटू सिंह यादव, सचिव सुरेन्द्र शर्मा कछौआ, सचिव अजब सिंह लोधी, सहायक सचिव हरी शरण लोधी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने श्रमदान किया,
COMMENTS