ज़िद्दी रिपोर्टर अपडेट... शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है जहाँ पुलिस ने अंधे कत्ल की व...

पुलिस के मुताबिक इसी महीने की २२ तरीख को महेश कुमार की हत्या आधी रात को घर में ही गोली मारकर कर दी गई, जब सुबह हत्या की सूचना मिली तो मौके पर पहुँचकर पड़ताल शुरू की गई। जिसके बाद धीरे-धीरे पूरा भेद खुल गया। बताया जाता है कि हत्या के वक्त मृतक महेश घर में तीसरी मंजिल पर सो रहे थे, जब आधीरात को गोली चलने जैसी आवाज आई है तो आरोपी ने बादल गरजने की बात कहकर परिजनों को बहका दिया।
इसके बाद सुबह परिजनों को महेश की खून से सनी लाश बरामद हुई तब पुलिस को सूचना दी गई। SP राजेश चंदेल ने थाना प्रभारी पिछोर गब्बर सिहं गुर्जर और थाना प्रभारी भौंती संजय मिश्रा को मामले का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी दी।
विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक का छोटा बेटा अपराधिक प्रवृत्ति का है जिसके हाई प्रोफाईल शौक हैं।
उसी ने इंटरनेट पर बिहार के गैंगस्टर बदमाशों के ग्रुप से संपर्क किया।
गैंगस्टर को बुलाकर एक मेडीकल स्टोर के दुकानदार के बच्चे को किडनैप करने की योजना बनाई लेकिन जब वो साजिश किसी कारणवश फेल हो गई । तो आरोपी ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची। क्योंकि मृतक पिता उसे मनमाना खर्च करने के लिये रुपये नही देता था।मृतक के बेटे ने रात करीब 02.00 बजे गैंगिस्टर को अपने घर बुलाया और अपने ही पिता की हत्या करा दी।गैंगिस्टर को रात मे ही घर से निकालकर घर का ताला लगा दिया। गोली की आवाज सुनकर आरोपी की पत्नि उठकर आई तो आरोपी ने अपनी पत्नि को बताया कि बिजली आसमान से चमकी है इसकी आवाज है और सुबह लाश मिलने पर सबको गुमराह करता रहा, फिलहाल, आरोपी गैंगिस्टर, मृतक का बेटा और उसका स्थानीय दोस्त तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने वाली टीम
श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री दीपक तोमर के नेतृत्व में निरीक्षक गब्बर सिहं गुर्जर , निरीक्षक संजय मिश्रा व उनकी टीम , उनि चेतन शर्मा, उनि नितिन भार्गव , उनि बी.एल. दोहरे , उनि जूली तोमर , सउनि अमरलाल बंजारा , सउनि चरन सिहं , सउनि जहान सिंह, प्रआर 95 हीरासिंह , प्रआर 258 राजेन्द्र सिंह , प्रआर दीपक चौहान, प्रआर , राघवेन्द्र चौहान, प्रआर हिमांशु, प्रआर घनश्याम सिहं, आर रामनाथ रावत , आर राघवेन्द्र पाल, आर जितेन्द्र गुर्जर , आर बृजेश राणा , आर कमल सिहं , आर माँगीलाल गुर्जर, आर रुपेन्द्र यादव , आर रवि कौरव , आर गौरव जाट , आर माधव शंकर , आर प्रदीप , महिला आर. उत्तम राजा , महिला आर. काजल मेवाफरोस , आर चालक अभिषेक सिकरवार, आर चालक प्रशांत नरवरिया की मुख्य भूमिका रही।
COMMENTS