ज़िद्दी रिपोर्टर अपडेट.... मायापुर पुलिस ने शुरु की एक अनूठी पहल मायापुर थाने के सिपाही का आज दिनांक 3 अगस्त बुधवार को थाने में ...
ज़िद्दी रिपोर्टर अपडेट....
मायापुर पुलिस ने शुरु की एक अनूठी पहल मायापुर थाने के सिपाही का आज दिनांक 3 अगस्त बुधवार को थाने में उत्साहपूर्वक जन्मदिन मनाया गया। मायापुर पुलिस आरक्षक गणेश द्वारा मिली जानकारी अनुसार थाने के आरक्षक विक्रांत शर्मा का बुधवार को जन्मदिन था। पुलिस त्यौहार व अन्य उत्सव परिवार के साथ नहीं मना पाती है। इसी कारण से उन्होंने थाने में अनूठी पहल शुरू की उन्होंने बताया कि आगे भी पुलिसकर्मी थाने में ऐसे आयोजन कर खुशियां बांटेंगे।
इस उत्साहपूर्वक वक्त पर थाना प्रभारी हरिशंकर शर्मा, एएसआई डीडी शर्मा, एएसआई अजय पटेल, प्रा.आर.दीपक श्रीवास्तव, प्रा.आर.दीवान सिंह, प्रा.आर नरेश शर्मा, प्रा.आर नरेश सरल,गायत्री मुदगल, आर. गणेश शंकर मांझी, आर. सर्वेश शर्मा,आर. ब्रजेश माहोर,आर. सुरेंद्र गुर्जर, आर. योगेंद्र सिंह, आर. चंद्रभान सिंह,आर. अरुण राठौर,आर. सहदेव तोमर, आर. मनीष निगम तथा समस्त थाना स्टाफ द्वारा सिपाही को जन्म दिन की शुभकामनाएं देते हुए थाना परिसर में मिठाई बांट कर जन्मदिन मनाया गया।
COMMENTS