जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... सरकार से मिलने वाला अंत्योदय बीपीएल धारियों का राशन सैल्समैनो द्वारा आधी मात्रा में वितरण किया जा रहा...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
सरकार से मिलने वाला अंत्योदय बीपीएल धारियों का राशन सैल्समैनो द्वारा आधी मात्रा में वितरण किया जा रहा है
फूड इंस्पेक्टर की मिलीभगत के चलते शिकायत के बाद भी सैल्समैनो के ऊपर नहीं की जा रही कार्यवाही
मध्य प्रदेश सरकार बीपीएल एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारी हरिजन आदिवासियों के लिए भरपूर मात्रा में शासकीय उचित मूल राशन वितरण की दुकानों पर खदान भेज रहे हैं लेकिन यह खाद्यान्न पूर्ण रूप से सेल्स मेलों के द्वारा वितरण नहीं किया जा रहा है और जमकर भ्रष्टाचार कर गरीबों को मिलने वाला राशन डकार रहे हैं सरकार की इस योजनाओं को दिनदहाड़े पलीता लगा रहे है और खुली चुनौती देते नजर आ रहे है ऐसा ही नहीं इस समस्या की शिकायत गरीब व्यक्तियों के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी कई बार की जा चुकी है लेकिन संबंधित अधिकारियों के द्वारा इन शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है जिससे प्रतीत होता है कि इस भ्रष्टाचार में संबंधित विभाग के अधिकारियों मिलीभगत भी शामिल है ग्रामीण बताते हैं कि शासकीय राशन की दुकानों पर दो-दो माह का खाद्यान्न वितरण के लिए आता है लेकिन सेल्समेनो के द्वारा हम गरीब लोगों को सिर्फ एक माह का ही वितरण किया जाता है और 1 महीने का सेल्समेनो द्वारा बेच दिया जाता है जिसकी शिकायत हमने कई बार सीएम हेल्पलाइन 181 से लेकर एसडीएम एवं संबंधित अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से शिकायत कर चुके हैं लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ और समस्या जस की तस बनी हुई है गरीबों का कहना है कि ऐसे में सभी भ्रष्ट सेल्समैनो ऊपर जिले के कलेक्टर महोदय को टीम भेजकर जांच करवानी चाहिए और जो दोषी पाया जाता है उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाए तब जाकर हम गरीबों को न्याय मिल सकता है
इनका कहना है
जितना राशन आया है उतना बट रहा है अभी भी पिछोर की 12 दुकानो पर खाद्यान नही पहुचा है लेकिन फिर भी कोई सैल्समैन गडबड करता है तो में जाच करवा लूगा दोषी पाऐ जाने पर कार्यवाही की जाएगी
जगदीपसिंह फूड इंस्पेक्टर
COMMENTS