जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... ग्वालियर सांसद श्री विवेक शेजवलकर जी एवं शिवपुरी कलेक्टर श्री अक्षय सिंह जी की अनुशंसा पर DATC शिवपुरी द्वारा नर...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
ग्वालियर सांसद श्री विवेक शेजवलकर जी एवं शिवपुरी कलेक्टर श्री अक्षय सिंह जी की अनुशंसा पर DATC शिवपुरी द्वारा नरवर किले एवं आसपास के पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी देने के लिए दो "पर्यटन मित्र (टूरिस्ट गाइड )"चयनित किए गए! 'इतिहास विरासत और प्रकृति का संगम- नरवर ' पुस्तक के लेखक धीरज गुप्ता द्वारा सांसद महोदय से मिलकर पर्यटन को बढ़ाने एवं यहां के वैभवशाली इतिहास, धार्मिक महत्व एवं असीम प्राकृतिक सौंदर्यता को अच्छे से प्रस्तुत करने के लिए टूरिस्ट गाइड के लिए कहा गया था जिसके चलते सांसद जी द्वारा कलेक्टर महोदय से नरवर में टूरिस्ट गाइड के लिए चर्चा की गई , इसी क्रम में DATC डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल द्वारा DATC के अनुभवी एवं सक्रिय सदस्य अरविंद तोमर ,सौरभ गॉड ,विशाल चौरसिया एवं धीरज गुप्ता से चर्चा कर शिवम परमार एवं दीपक सिंह परिहार को नियुक्त किया ,
नरवर मैं लोड़ी माता दर्शन हेतु प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु आते हैं इन श्रद्धालुओं में से कई लोग नरवर के किले, डैम ,मंदिर इत्यादि का भ्रमण करने की इच्छा रखते हैं परंतु कोई भी टूरिस्ट गाइड नहीं होने के कारण अभी तक यह संभव नहीं हो पा रहा था
DATC की वेबसाइट , सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से पर्यटन मित्रों के नाम एवं नंबर प्रसारित किए जाएंगे, जिससे जो भी पर्यटक नरवर आता है वह नरवर के गौरवशाली इतिहास, धार्मिक महत्व, नरवर किले पर बनी सुपरस्टार रजनीकांत ,जीनत अमान ,राकेश रोशन द्वारा अभिनीत डाकू हसीना मूवी एवं यहां की प्राकृतिक सुंदरता को अच्छे से देख और समझ सके , कलेक्टर महोदय द्वारा दोनों पर्यटन मित्रों की ट्रेनिंग के लिए ओरछा एवं कूनो भेजने की भी बात कही !
नरवर के पर्यटन को पंख देने एक और बड़ी खबर प्राप्त हुई है ग्वालियर सांसद श्री विवेक शेजवलकर द्वारा धीरज गुप्ता की पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पर्यटन को बढ़ावा हेतु एवं राजा नल दमयंती की विशाल प्रतिमा स्थापना हेतु 50 लाख की राशि जारी करने की बात कही थी जिसकी पहली किस्त 25 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं , इस समय सांसद महोदय नरवर के पर्यटन को लेकर काफी उत्सुक हैं एवं निरंतर प्रयास कर रहे हैं
नरवर में पर्यटन मित्र की नियुक्ति से नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पदमा संदीप माहेश्वरी, समस्त पार्षद गण DATC के सदस्य श्री अरविंद तोमर, देवेंद्र शर्मा विशाल चौरसिया, सौरभ गौड़, एवं सभी पर्यटन प्रेमी द्वारा खुशी जाहिर की !
COMMENTS