ज़िद्दी रिपोर्टर अपडेट.... 25000 की जगह 10000 में भ्रस्टाचार की काली इबारत की रेल बनाकर भेजी स्कूली बसे अमित शाह की ग्वालियर रैली में आर टी ...
ज़िद्दी रिपोर्टर अपडेट....
25000 की जगह 10000 में भ्रस्टाचार की काली इबारत की रेल बनाकर भेजी स्कूली बसे अमित शाह की ग्वालियर रैली में आर टी ओ शिबपुरी ने-सूत्र
आर टी ओ मधु सिंह एक बार फिर बिबादो के कहकहों में घिरती नजर आ रही है।
भ्रस्टाचार की काली इबारत लिखने के लिए प्रायबेट बसों को छोड़कर रविबार के दिन स्कूली बसों को बनाया मोहरा अमित शाह की रैली का परिबहन बिभाग शिबपुरी ने।
संजीब पुरोहित,सम्पादक शिवपुरी मेल
शिबपुरी। मध्यप्रदेश में परिबहन बिभाग हमेशा से ही भ्रस्टाचार का केंद्र बिंदु बना रहा है फिर चाहे परिबहन चेक पोस्टों की बात हो या परिबहन बिभाग में तैनात आर टी ओ कार्यालय में दलाली का पसरा आलम कुल मिलाकर अगर कहा जाए तो मध्यप्रदेश में परिबहन बिभाग में भ्रस्टाचार की काली इबारत मंत्री सन्तरियो से लेकर बिभागीय अधिकारी कर्मचारी मिलकर ही लिख रहे है ऐसा नही है कि इसकी जानकारी बरिष्ठ मंत्रीगणों को नही है इसका ताजा उदाहरण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा प्रमुख सचिब को लिखे कई पत्र जिसमे उन्होंने के बार लिखा है की मध्यप्रदेश में परिबहन चेक पोस्टों पर हो रही अबैध बसूली रोकने हेतु निबेदन किया है कुल मिलाकार परिबहन बी हॉग भ्रस्टाचार का मुख्य अड्डा बनकर रह गया है।
शिवपुरी आर टी ओ ने भेजी करीब 100 स्कूली बसे अमित शाह की रैली में प्रायबेट बसों को किया दरकिनार
हम बात करे शिबपुरी जिले के आर टी ओ बिभाग की तो यहां पदस्थ आर टी ओ मधु सिंह शुरुआत से ही बिबादो में छाई रहतीं है ऐसा ही एक कारनामा पुनः आर टी ओ ने फिर कर दिया अमित शाह की रैली के लिए ग्वालियर में बसे भेजने के लिए जैसे ही फरमान आया मधु सिंह का चेहरा खिल गया क्योंकि की एक बड़ा भ्रस्टाचार करने का अबसर जो मिल गया इसी क्रम में प्रति बस के मान से लगभग 25000 बस का भाड़ा देना फिक्स किया जिसमे प्रायबेट बसों को भेजना था लेकिन मधु सिंह ने भ्रस्टाचार की काली इबारत लिखने के लिए रविबार का दिन चुना और स्कूली बसों को 10000 रुपये में बोली तोड़कर ग्वालियर के लिए रबाना किया अब देखना होगा की लगभग 100 बसों में इतने बड़े घोटाले
की काली इबारत खुलकर निकलकर आ पाती है कि नही या युही लिफाफाखोरो में बीच दबकर कराहती रह जावेगी ये बक्त बताएगा लेकिन एक बड़ा भ्रस्टाचार जरूर मधु सिंह जी ने धमाकेदार कर दिया।
प्रायबेट बस संचालको द्वारा पूर्व में भेजी बसों की मिलने वाली राशि मे से भी बापिस कमीशन परिबहन बिभाग में ले लिया जाता है।
अगर सूत्रों की माने तो परिबहन बिभाग शिबपुरी द्वारा पूर्व में भी जो रैलियों में प्रायबेट बसों को भेजा जाता है उसमें आर टी ओ द्वारा जो राशि तय की जाती है उसका कमीशन भुगतान होने के बाद बस संचालको से बापिस ले लिया जाता है जैसे 20000 में तय हुआ सौदा और भुगतान हुआ 25000 तो भुगतान के बाद 5000 रुपय नगद बापिस ले लिए जाते है ऐसा भी दबी जुबान में भारी हल्लागुल्ला मचा रहे है त्रस्त लोग।
संजीब पुरोहित,सम्पादक शिबपुरी मेल
COMMENTS