ज़िद्दी रिपोर्टर अपडेट.... शराब ठेकेदारो के चंगुल में कैद आबकारी महकमा पिछोर चलबा रहा है अबैध शराब दुकानें और नियम विरुद्ध शराब ...
ज़िद्दी रिपोर्टर अपडेट....
शराब ठेकेदारो के चंगुल में कैद आबकारी महकमा पिछोर चलबा रहा है अबैध शराब दुकानें और नियम विरुद्ध शराब की बिक्री धड़ल्ले से
मुख्यमंत्री जी ध्यान दो आपकि महती योजनाओं को शराब बिभाग पिछोर के अधिकारी कर्मचारी लगा रहे है जमकर पलीता
आबकारी बिभाग पिछोर में पदस्थ प्रभारी सी एम हेल्पलाईन पर भर रहे है मनगढ़ंत जबाब
संजीब पुरोहित,संपादक शिबपुरी मेल
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में आबकारी बिभाग में जो भ्रस्टाचार का खेल खेला जा रहा है वो किसी से छुपा नही है आबकारी मंत्री भी कई कारगुजारियों से हमेशा बिबादग्रस्त चर्चित हो रहे हैं इसका सबसे बड़ा मूल कारण है आबकारी बिभाग में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी शराब ठेकेदारों के गुलाम बन हुए है और उन्हें अपना आका मानकर बिभागीय कार्य कर रहे है बिभाग को भले ही करोड़ो के राजश्व की चपत लग जाये लेकिन शराब ठेकेदारों की अबैध कमाई में एक रुलाई का भी हेर फेर नही पड़ना चाहिए इसी का कारण है कि सरकार में पदस्थ आबकारी अधिकारी, कर्मचारी हमेशा जनता की शिकायतों को नजरअंदाज कर गुमराह करते नजर आते है।
सी एम हेल्पलाइन पर शिकायतकर्ता को पता ही नही चलता और भर दिये जाते है फर्जी जबाब🔥🔥
ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमे सी एम हेल्पलाइन की शिकायत संख्या 19253456 पर आबेदक द्वारा शिकायत की गई कि पिछोर में शराब दुकानों से अधिक कीमत,बिना रेट लिस्ट,और बिना बिल के शराब की बिक्री की जा रही है और बस स्टैंड पर एक अबैध शराब की दुकान चलाई जा रही है और गाँब गाँब में अबैध शराब की बिक्री की जा रही है जिस पर आबकारी उप निरीक्षक पिछोर ने जांच कर फर्जी जबाब भरकर बताया कि शिकायत कर्ता को मौके पर बुलाकर समक्ष जांच की गई जिसमें सही कीमत में और रेट लिस्ट सहित बिल द्वारा शराब की बिक्री होना पाया गया जबकि शिकायतकर्ता से जब इस सम्बंध में बात की तो शिकायतकर्ता का कहना है कि मुझसे आज दिनांक तक फोन से भी चर्चा नही की गई और कई बार शिकायत कर चुका है लेकिन बिभाग के अधिकारी फर्जी जबाब भरकर शिकायत को बन्द करा देते है न ही उसके समक्ष कोई जांच की गई आज भी स्थिति जस की तस है अब क्या समझा जाये भगवान भरोसे या शराब ठेकेदारों के भरोसे बिभाग की कमान।
आज भी हो रही है अधिक कीमत में और बिना रेट लिस्ट के बिना बिल के शराब दुकान से शराब की बिक्री बस स्टैंड की शराब दुकान चल रही अबैध🔥🔥
जैसा कि आबकारी उप निरीक्षक पिछोर ने फर्जी जबाब भरकर लिखा कि पीछोर में शराब की तीन लाइसेंसी दुकानों से शराब की बिक्री होती है तो आपको बता दे 1.दुकान गायत्री मंदिर के सामने 2.नरिया मोहल्ला 3.बस स्टैंड पर 4. बाचरोन चौराहे पर और गली गली में गाँब गाँव मे अबैध कमीशन की कलारिया खुली वो अलग है याब इसके बाद भी आज तक आबकारी उप निरीक्षक कभी भी इन दुकानों को बिभागीय नियमनुसार आज तक संचालित नही करा पाये इससे ये स्पस्ट होता है कि आबकारी बिभाग में पदस्थ कर्मचारी शराब ठेकेदारों के इशारे पर काम कर रहे है और उनसे मूत्ति रिश्वत भी बटोर रहे है इसीलिए बिभाग को गुमराह कर ठेकेदार को भरपूर आर्थिक लाभ पहुचाने में कोई कसर नही छोड़ रहें है।
आबकारी बिभाग पिछोर में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी शराब ठेकेदारों के इशारे पर कार्य कर रहे है और प्रदेश की सबसे बड़ी योजना सी एम हेल्पलाइन को फर्जी जबाबी आंकड़े भर भर कर बिभाग को और माननीय मुख्यमंत्री जी की छवि को खराब कर रहे है
संजीब पुरोहित,संपादक शिबपुरी मेल
COMMENTS