जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... भोपाल के महावीर मेडीकल काॅलेज को इस वर्ष के लिए मान्यता नहीं मिल पाई है। काॅलेज की प्रबंध समिति के आपस...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
भोपाल के महावीर मेडीकल काॅलेज को इस वर्ष के लिए मान्यता नहीं मिल पाई है। काॅलेज की प्रबंध समिति के आपसी विवादों के कारण यहां खींचतान मची हुई है और काॅलेज बंद होने के कगार पर है। इसका सबसे बुरा असर आरएमडी गुटका के मालिक रसिकलाल माणिकचन्द धारीवाल परिवार को हो रहा है जिन्होंने इस काॅलेज को अभी तक 48 करोड़ दान दिया है। इस परिवार ने 51 करोड़ दान देने की घोषणा की थी बदले में इस परिवार के तीन सदस्यों को समिति में शामिल करना था तथा काॅलेज का नाम रसिकलाल माणिकचन्द धारीवाल मेडिकल काॅलेज रखना था। यह परिवार अभी तक 48 करोड़ दान दे चुका है। लेकिन इसी बीच काॅलेज प्रबंधन के झगड़े सड़क पर आ गये हैं। बताते हैं यह देखकर आरएमडी परिवार ठगा सा महसूस कर रहा है।
COMMENTS