जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... मिशन अनुशासनहीनता शिवपुरी जिले में इस समय कर्मचारी अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा पार कर गए हैं इसका ताजा ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
मिशन अनुशासनहीनता
शिवपुरी जिले में इस समय कर्मचारी अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा पार कर गए हैं इसका ताजा उदाहरण आज शिवपुरी जिले के डी पी सी कार्यालय में हुए घटना क्रम में देखने को मिला जहां जिला परियोजना समन्वयक को अपने ही अधीनस्थ कर्मचारी बीआरसीसी को शासन के निर्देश देना भारी पड़ गया प्राप्त जानकारी के अनुसार डीपीसी ने किसी काम के क्रम में शिवपुरी के बीआरसीसी वाल कृष्ण ओझा को फोन लगाया, फोन बंद आने पर उन्होने वीआरसीसीसी के यहां कंप्यूटर चलाने वाले कर्मचारी को फोन आवेश में लगाया की कि काम अधूरा है और बीआरसीसी द्वारा फोन नहीं उठाया जा रहा
इसी आवाज को कर्मचारी ने रिकॉर्ड करके वी आरसीसी को सुना दिया इसी पर वीआरसीसी शिवपुरी बालकृष्ण ओझा ने अपने कुछ चुनिंदा साथियों को लेकर डीपीसी कार्यालय में पहुंच कर डीपीसी अशोक त्रिपाठी से मुहवाद किया और
और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई
इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है की इन सब के पीछे विगत वर्षों में हुआ कटनजेंसी घोटाले की जांच को दबाने के लिए इस प्रकार का हमला तो नहीं किया गया ।अगर यही सब कुछ चलता रहा तो ब्लॉक पर काम देखने वाले यह शिक्षा विभाग के अधिकारी बीआरसीसी अपने विभाग में क्या संदेश दे पाएंगे
COMMENTS