शिवपुरी कोतवाली पुलिस द्वारा दो मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार | कब्जे से 41 मोटरसाइकिल लगभग 20 लाख रूपए कि बरामद की है | शिवपुरी….विगत समय से शिव...
शिवपुरी कोतवाली पुलिस द्वारा दो मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार | कब्जे से 41 मोटरसाइकिल लगभग 20 लाख रूपए कि बरामद की है |
शिवपुरी….विगत समय से शिवपुरी जिले में लगातार हो रही मोटर सायकिल चोरियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय रघुवंश सिंह भदौरिया व्दारा लगातार मोनिटरिंग कर मोटर सायकिल चोरो को पकडने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई विनय यादव व्दारा टीमें घटित की गयी जिस पर से दिनांक 12.12.23 को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुयी की दर्रोनी तिराहा सिंहनिवास रोड शिवपुरी पर दो व्यक्ति चोरी की गयी मोटर सायकिलों को बेचने की फिराक में खड़े है जिस पर से कोतवाली पुलिस व्दारा त्वरिते कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान दर्रोनी तिराहा सिंहनिवास रोड पर दो संदिग्ध व्यक्तियो को मोटर सायकिल ले जाते हुये पकडा जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनो शातिर चोर है जिन्होने कोतवाली क्षेत्र से व शिवपुरी जिले के अन्य थाना क्षेत्रो से मोटर सायकिले चोरी की है एवं चोरी कर अपने घरो के पीछे तिवरिया में छिपा दी है एवं आरोपीगण ने बताया कि हम मोटर सायकल को काट कर मोटर सायकिल विक्रय कर देते है एवं कुछ मो0सा0 बेचने के प्रयोजन से काट भी दी है जो थाना कोतवाली टीम व्दारा दोनो आरोपियो के कब्जे से अभी तक 41 मोटर सायकल कीमती 200000रु. की बरामद है एवं कुछ कटी हुयी मोटर सायकिले एवं पार्टस बरामद किये गये है दोनों आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपिगण से चोरी गयी मोटर सायकलो के संबंध में पूछताछ की जा रही है जिनसे चोरी गयी और मोटर सायकलो के बरामद होने की संभावना है।
COMMENTS