समाचार प्रतीक्षा... मध्यप्रदेश की विधानसभा मे दहाड़ेगा शेर -ए – पिछोर.... शिवपुरी और श्योपुर से निकली प्रतिभाए।।।। माननीय प्रधानमंत्री नर...
समाचार प्रतीक्षा...
मध्यप्रदेश की विधानसभा मे दहाड़ेगा शेर -ए – पिछोर....
शिवपुरी और श्योपुर से निकली प्रतिभाए।।।।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के तत्वाधान मे इस वर्ष युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे हर नोडल से छुपी हुए प्रतिभा और भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए युवा नेताओ को प्रेरित किया जा रहा है ।
इसी क्रम के अंतर्गत 2 दिवसीय जिला स्तरीय :- विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन शिवपुरी के प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविध्यालय मे हुआ । जिसमे शिवपुरी – श्योपुर से चयनित 60 प्रतिभागियों ने सहभागिता की और अपने विचार व मत प्रस्तुत किए ।
जिसमे शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के पं. क्षितिज पाठक ने अपनी भाषा शैली और बेबाक अंदाज मे बोलते हुए सभी अतिथि व महाविध्यालय परिवार के सदस्य और निर्णायक मंडल का मन मोह लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिला पंचायत अद्यक्षा ने क्षितिज पाठक को शेर-ए पिछोर कहकर संबोधित किया और उनके वक्तव्य की सराहना की एवं कार्यक्रम मे उपस्थित नेताओ ने क्षितिज के व वक्तव्य को अटल जी जैसा बताया और विधनसभा मे जाने के लिए शुभकामनाए दी । कार्यक्रम मे अपने वक्तव्य मे क्षितिज पाठक ने स्थानीय स्थिति और एक राष्ट्र एक मतदान पर अपने अपने विचार प्ररस्तुत किए और पूर्व केवीनेट मंत्री स्व। श्री लक्ष्मीनारायण गुप्त जी की बातों का उदाहरण देकर अपने क्षेत्र की बात को सदन के समक्ष रखा जो की सभी के बीच एक चर्चा का विषय बना रहा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनता पार्टी के जिला अद्यक्ष जसवंत जताव व पूर्व जि.अ राजू बाथम शिवपुरी ग्रामीण से मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत जी रहे।
और द्वितीय दिवस कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक अमन राठोर और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा जी रहे जिन्होंने सभी युवाओ को मार्गदर्शित किया ।
10 प्रतिभाए जायेगी भोपाल और करेगी नेत्रत्व जिसमे प्रथम स्थान पर पं .क्षितिज पाठक रहे द्वितीय पर मंजरी शर्मा और त्रतीय पर भानु शर्मा रहे व जोआ जाफरी ,वैष्णवी गर्ग , प्रांजल रघुवंशी , अवनी जैन , ईश्वर वैष्णव , मोहित यादव , प्रद्युमन गोस्वामी के नाम शामिल है ।
इन नामों को विधानसभा के बाद संसद जाने का मिल सकता है मौका 26-27 मार्च को विधानसभा मे अपना पक्ष रखने के पश्चात किन्ही 3 प्रतिभागियों की संसद मे अपनी बात रखने और भारत के शीर्ष नेत्रत्व के साथ भारत मंडपम मे समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा ।
COMMENTS