दतिया। दतिया के सेवढ़ा क्षेत्र में अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी व्रत सेवढ़ा ने बड़ी कार्यवाही की हैं। कलेक...
दतिया। दतिया के सेवढ़ा क्षेत्र में अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी व्रत सेवढ़ा ने बड़ी कार्यवाही की हैं। कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे और उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संदीप शर्मा के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त दतिया राकेश कुर्मी के निर्देशन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी आजाद सिंह आर्य के मार्गदर्शन में आबकारी व्रत सेवढ़ा प्रभारी अनिरुद्ध खानवलकर के नेतृत्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की गई। कार्यवाही के अनुसार 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं आबकारी अधिनियम 1915, संशोधित 2000 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए गए। इनके कब्जे से 9400 किलोग्राम गुड लहान मौके पर जब्त कर नष्ट किया गया। वही 47 ड्रम, 02 केन, कुल 140 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। जप्त मदिरा एवं सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य 1015000/- रुपए बताई गई है। सेवड़ा आबकारी अनिरुद्ध खानवलकर के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर दविश देकर आरोपी वैष्णो देवी पत्नी भारत कंजर भांडेर रोड़ इंदरगढ़, नेहा पत्नी प्रदीप कंजर हमीरपुर, मंदाकिनी पत्नी आकाश कंजर प्रकाश नगर कंजर डेरा को गिरफ्तार किया हैं। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक तुकाराम वर्मा, आबकारी उप निरीक्षक ध्वनि भदौरिया, परिवीक्षाधीन आबकारी उप निरीक्षक केतन भाबर, आबकारी आरक्षक विकास पाठक, संजय शर्मा, मनीष यादव, लक्ष्मीनारायण मांझी, विकास साहू, सुश्री खुशबू रघुवंशी, सुश्री याशनिका यादव की सराहनीय भूमिका रही। कार्यवाही के दौरान उपनिरीक्षक आबकारी अनिरुद्ध खानवलकर ने बताया है कि आबकारी विभाग की इस बड़ी कार्यवाही से अवैध शराब के कारोबार पर करारा प्रहार हुआ है। आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी। जिससे अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
COMMENTS