पिछोर। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधिकारिय...
पिछोर। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिनांक 16-17 अगस्त 2025 की रात्रि को एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने थाना पिछोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी द्वारा रात्रि गश्त में लगे बल को चेक किया गया एवं थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर निम्न बिंदु सामने आए-
- 1. थाने में रात्रि दफ्तर ड्यूटी में आरक्षक भूपेंद्र सिंह उपस्थित मिले।
- 2. थाना पर उपनिरीक्षक रामकिशोर जोशी दफ्तर कार्य करते हुए मौजूद पाए गए।
- 3. थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर चेक कर उन पर टीप लगाई गई।
- 4. थाने में लगे 13 कैमरों में से 9 कैमरे चालू पाए गए।
- 5. थाने की हवालात में कोई बंदी नहीं था।
- 6. रात्रि गश्त में लगे बल को बेहतर ढंग से गश्त करने के निर्देश दिए गए।
एसडीओपी पिछोर ने कहा कि रात्रि के समय पुलिस गश्त अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को पूरी तत्परता और जिम्मेदारी के साथ निभाएँ।
COMMENTS