जिद्दी रिपोर्टर अपडेट... भोपाल :- काग्रेस के राट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर उनके समर...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
भोपाल :- काग्रेस के राट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर उनके समर्थक पांच मंत्री और 14 विधायक मैदान में आ गए हैं। ग्वालियर शहर ओर ग्रामीण समेत शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, अशोकनगर और गुना जिला इकाइयों ने उनको अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित कर पार्टी आलाकमान को भेजा हे। उधर, नईं दिल्ली में रविवार को दिग्विजय समर्थक सहकारिता मंत्री डा. गोविंद सिंह ने सिंधिया से मुलाकात की है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में दोनों नेताओ के बीच हुई चर्चा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।
सिंधिया के पक्ष में मंत्री तुलसी सिलावट, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसोदिया अपनी बात कह चुके हैँ । वहीँ, उनके समर्थक विधायकों में बनवारी लाल शर्मा, मुन्नालाल गोयल, रघुराज कसाना, गिरराज दंडोतिया, कमलेश जाटव, आंपीएस भदौरिया, रणवीर जाटव, जसवंत जाटव, रक्षा सिरोनिया, सुरेश राडखेडा, बृजेंद्र सिंह यादव, जज्जी सिंह, सुनील सर्राफ और नीरज दीक्षित के पक्ष में खुलकर मैदान में आ गए हैँ । आठ जिला इकाइयों ने प्रस्ताव पारित किया : 8 जिला इकाइयों ने सिंधिया को अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव पारित कर पार्टी आलाकमान को भिजवा दिया हे ।
इन जिलाध्यक्षों में राकेश मावई मुरैना, ग्वालियर शहर देवेंद्र शर्मा और ग्रामीण मोहन सिंह राठौर, श्रीराम बघेल वैजनाथ यादव शिवपुरी, कन्हैयालाल लोधी अशोकनगर ओर ब्रजराज सिंह चौहान श्योपुर तथा गुना जिला इकाई के अध्यक्ष शामिल हैँ।
महामंत्रियों ने तैयार की रणनीति-
प्रदेश काग्रेस के महामंत्रियों में मनोजपाल सिंह, सुनील शर्मा, हरवीर सिंह रघुवंशी, रमेश दुबे और योगेन्द्र लुंबा का कहना है कि पार्टी आलाकमान को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला लेना चाहिए । दतिया में पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष अशोक दांगी ने शहर काग्रेस कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है ।
*सुनील शर्मा पत्रकार*
*सुनील शर्मा पत्रकार*
COMMENTS