जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... जिनके नंबर 106 थे, वे अब 90 से भी कम हो गये शिक्षक पात्रता परीक्षा में लग रहे गडबडी के आरोप प्रोफ़ेशनल एग...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
जिनके नंबर 106 थे, वे अब 90 से भी कम हो गये शिक्षक पात्रता परीक्षा में लग रहे गडबडी के आरोप
प्रोफ़ेशनल एग्ज़ामिनेशन की बोर्ड (पी.ई.बी.) हाईंस्कृल शिक्षक पात्रता परीक्षा में रिजल्ट जारी होते ही फजीवाड़े के आरोप लगने लगे हे । उधर, पीईबी की अधिकारी परिणाम जारी हाने के वाद किसी से बात तक करने को तैयार नहीं है । दरअसल पीईबी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा को आनलाइन कराया था ऑनलाइन परीक्षा में परीक्षा होने के तुरंत वाद कंप्यूटर स्क्रीन पर स्कोर कार्ड आ जाता है । उम्मीदवारा' के मुताबिक परीक्षा देते समय उनके नंबर कंप्यूटर स्क्रीन पर ज्यादा दिखाई दिए थे । परीक्षा परिणाम आने के बाद नंबर कम हो गए । सैकडों परीक्षार्थियों ने परीक्षा परिणाम जारी होने के वाद फर्जीवाडा के आरोप लगाए हैं वहीँ एक उम्मीदवार को तो पीईबी ने
जो पहले सिलेक्ट थे, उनकी 12 घंटे बाद बदल गई रैंक, अब नियुक्ति मुश्किल
महज 12 घंटे बाद नियुक्ति प्रक्रिया से ही बाहर कर दिया है । गौरतलब है कि गड़बडियों के चलते पीईबी अन्ग्रेजी विषय की परीक्षा को निरस्त कर चुका है अब इस विषय की दोवारा परीक्षा होगी ।
इस तरह की गडबडियां आ रही सामने ८ एक उम्मीदवार ने परीक्षा परिणाम आने के वाद अपनी मार्कशीट निकाली, तो उसकी रैंक 1866 थी। इस रैंक के साथ संबंधित उम्मीदवार को मनचाही जगह पर नियुक्ति मिल सकती थी । बारह घंटे वाद उस उम्मीदवार की रैंक बदलकर 7155 हो गई । इस रैंक के साथ संबंधित उम्मीदवार का नियुक्ति मिलना मुश्किल है । संबंधित उम्मीदवार के दस्तावेज जागरण के पास हैं । ऐसे कई उम्मीदवार परीक्षा परिणाम मे गड़वडी के चलते नियुक्ति प्रक्रिया से वाहर हो गए हैं ।
परीक्षा परिणाम जारी होने के वाद से पीइबी अधिकारी किसी का फोन तक नहीं उठा रहे। मिलने को भी तैयार नहीं है । पीईबी के परीक्षा नियंत्रक ए.के.एस भदौरिया तीन दिन से फोन नहीं उठा रहे हैं ।
*सुनील शर्मा पत्रकार*
जिनके नंबर 106 थे, वे अब 90 से भी कम हो गये शिक्षक पात्रता परीक्षा में लग रहे गडबडी के आरोप
जो पहले सिलेक्ट थे, उनकी 12 घंटे बाद बदल गई रैंक, अब नियुक्ति मुश्किल
महज 12 घंटे बाद नियुक्ति प्रक्रिया से ही बाहर कर दिया है । गौरतलब है कि गड़बडियों के चलते पीईबी अन्ग्रेजी विषय की परीक्षा को निरस्त कर चुका है अब इस विषय की दोवारा परीक्षा होगी ।
इस तरह की गडबडियां आ रही सामने ८ एक उम्मीदवार ने परीक्षा परिणाम आने के वाद अपनी मार्कशीट निकाली, तो उसकी रैंक 1866 थी। इस रैंक के साथ संबंधित उम्मीदवार को मनचाही जगह पर नियुक्ति मिल सकती थी । बारह घंटे वाद उस उम्मीदवार की रैंक बदलकर 7155 हो गई । इस रैंक के साथ संबंधित उम्मीदवार का नियुक्ति मिलना मुश्किल है । संबंधित उम्मीदवार के दस्तावेज जागरण के पास हैं । ऐसे कई उम्मीदवार परीक्षा परिणाम मे गड़वडी के चलते नियुक्ति प्रक्रिया से वाहर हो गए हैं ।
परीक्षा परिणाम जारी होने के वाद से पीइबी अधिकारी किसी का फोन तक नहीं उठा रहे। मिलने को भी तैयार नहीं है । पीईबी के परीक्षा नियंत्रक ए.के.एस भदौरिया तीन दिन से फोन नहीं उठा रहे हैं ।
*सुनील शर्मा पत्रकार*
COMMENTS