जिद्दी रिपोर्टर अपडेट ..... इंदौर हमारे जहन में पुलिस का नाम आते ही मन मस्तिष्क में एक सख्त छवि नज़र आने लगती है । लेकिन अगर सिक्के क...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट .....
इंदौर हमारे जहन में पुलिस का नाम आते ही मन मस्तिष्क में एक सख्त छवि नज़र आने लगती है । लेकिन अगर सिक्के का दूसरा पहलू देखा जाए तो पुलिस भी एक इंसान है , हमारे आपके तरह । वो तो लंबी ड्यूटी की वजह से पुलिस की ज़िंदगी , मशीनी ज़िन्दगी की तरह हो जाती है बावजूद इसके बीते दिनों इंदौर शहर में पुलिस का एक जुदा जुदा रूप देखने को मिला । जिसको देखकर ,सुनकर लोग चकित रह गए ।
जी हाँ अवसर था नगर सुरक्षा समिति के कार्यक्रम का , इस गरिमामयी आयोजन में एसएसपी,टीआई और सुरक्षा समिति के सदस्यों ने गीतों का ऐसा समय समां बांधा जिसे वर्षों तक नहीं भुलाया जा सकेगा ।
इसी कार्यक्रम में थानों के बीच जम कर रस्साकशी भी हुई ।
इंदौर पश्चिम के ज़ोन 1 के नगर सुरक्षा समिति के कार्यक्रम में मौके पर आमजन के साथ खुले दिल खुशियां बांटती नज़र आईं इंदौर शहर की पुलिस।
वअयोध्या फैसले और क्रिकेट मैच की सुरक्षा के बाद इंदौर पुलिस अब रिलैक्स मूड में नजर आ रही है और ऐसा ही नजारा सामने आया इंदौर पश्चिम के ज़ोन 1 के द्वारा सिन्धी कालोनी के प्रीतमदास सभा गृह में आयोजित नगर सुरक्षा समिति के कार्यक्रम में एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र, और सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जमकर गीत संगीत की निशा बहा कर माहौल को संगीतमय बना दिया।वहीं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में साधु वासवानी गार्डन में कबड्डी एवं रस्साकशी के खेलकूद कार्यक्रम भी हुए।
गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से इंदौर पुलिस शहर की सुरक्षा में तैनात थी चाहे वह अयोध्या का फैसला हो या फिर मैच की सुरक्षा हो इन दोनों ही मामलों में इंदौर पुलिस दिन रात ड्यूटी पर तैनात रही और जैसे ही इन सब सुरक्षा मामलों से इंदौर पुलिस को राहत मिली तो उसका एक और चेहरा देखने को मिला जिसमें पूरी तरीके से इंदौर पुलिस रिलैक्स मूड में नजर आती हुई नजर आई ।
इसी के संबंध में इंदौर पश्चिम के ज़ोन 1 के नगर सुरक्षा समिति द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह दूसरा मौका है जब एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने अपनी टीम की हौसला अफजाई के लिए मधुर स्वरलहरियां बिखेरते हुए समां बाँधा । इसके पूर्व भी अयोध्या फैसले को लेकर भी एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने इसी तरीके से सद्भावना बरकरार रखने के लिए अपने बहुआयामी व्यक्तित्व का परिचय दिया था।
समिति के सदस्य अभय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में ASP पश्चिम ज़ोन 1 गुरुप्रसाद पारासर,CSP दिशेष अग्रवाल,CSP डी के तिवारी,थाना प्रभारी भवंरकुआ, थाना प्रभारी जूनी इंदौर, थाना प्रभारी रावजी बाजार, थाना प्रभारी सराफा, थाना प्रभारी पंढरीनाथ, थाना छत्रीपुरा के साथ ही सुरक्षा समिति के SP संयोजक,ASP संयोजक,CSP संयोजक एवं थाना संयोजक मौजूद थे।बीट संयोजक मनीष रिझवानी थाना जूनी इंदौर के साथ गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

COMMENTS