जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... *लाला परिहार आमोलपठा* *आमोलपठा/शिवपुरी* नगर के काली मां मंदिर के पास स्थित ए टी एम पर जब एक किसान अपने ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
*लाला परिहार आमोलपठा*
*आमोलपठा/शिवपुरी* नगर के काली मां मंदिर के पास स्थित ए टी एम पर जब एक किसान अपने कार्ड से रुपये निकालने गया तो बहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी रुपये निकालने में मदद के नाम पर पहले तो उसका ए टी एम बदल लिया, बाद उसके उस ए टी एम से एक लाख रुपये निकाल लिए। जानकारी के अनुसार एक किसान ,केदार लोधी पुत्र श्यामलाल लोधी निवासी सिल्लारपुर एस बी आई बैंक एकॉउंट नंबर 53039887335 शाखा गांधी रोड करेरा ,जब अपने ए टी एम से रुपये निकालने काली मां मंदिर के पास स्थित ए टी एम पर गया तो कार्ड प्रोसेस नहीं करपाने के कारण बहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने केदार की मदद के बहाने उसका कार्ड लेकर उसका पहले तो ए टी एम कार्ड ही बदल दिया साथ ही कार्ड का पासवर्ड भी पीछे खड़े होकर देखलिया। किसान को तो सारा माजरा तब ज्ञात हुआ जब उसके दिए उसके लड़के के मोबाइल पर मैसेज पहुचा की बैंक ए टी एम से एक लाख की ख़रीद दारी चार बार मे कार्ड से उसके कर ली गयी है। तब बिचारा किसान केदार लोधी भागा भागा एस बी आई की बैंक पहुचा तब उसने अफसरों को आपबीती सुनाई तब उस खाते को लॉक किया गया । बैंक ए टी एम पर इस तरह के फ्रॉड करने की घटनाएं करेरा में ही दर्ज़नों सामने आ चुकी हैं ,बाबजूद इसके पुलिश और बैंक प्रबंधन सिर्फ आवेदन लेकर कोई भी करपाने में अपने को असहाय साबित करते आये हैं। किसान केदार लोधी को भी करेरा थाने में एफआईआर दर्ज करने की जगह मौजूद पुलिश स्टाफ ने आवेदन लेकर 8 घंटे बाद भी न तो ए टी एम के सीसीटीवी फ़ुटेज, न ही अन्य सक्रिय होकर कोई कायवाही करने की कोई जहमत अब तक उठाई है । ऐसे में साइबर अपराधों में दिनों दिन जमकर बढ़ोत्तरी हो रही है बल्कि गरीब कम पढ़ा लिखा गरीब लूटने पिटने को मजबूर बना हुआ है। सबसे बड़ी लापरवाही बैंक प्रबंधन की सामने आरही है जिसमे बैंकों के ए टी एमों को भगवान भरोसे छोड़ ग्राहकों को लूटने पीटने छोड़ दिया गया है।
*लाला परिहार आमोलपठा*
*आमोलपठा/शिवपुरी* नगर के काली मां मंदिर के पास स्थित ए टी एम पर जब एक किसान अपने कार्ड से रुपये निकालने गया तो बहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी रुपये निकालने में मदद के नाम पर पहले तो उसका ए टी एम बदल लिया, बाद उसके उस ए टी एम से एक लाख रुपये निकाल लिए। जानकारी के अनुसार एक किसान ,केदार लोधी पुत्र श्यामलाल लोधी निवासी सिल्लारपुर एस बी आई बैंक एकॉउंट नंबर 53039887335 शाखा गांधी रोड करेरा ,जब अपने ए टी एम से रुपये निकालने काली मां मंदिर के पास स्थित ए टी एम पर गया तो कार्ड प्रोसेस नहीं करपाने के कारण बहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने केदार की मदद के बहाने उसका कार्ड लेकर उसका पहले तो ए टी एम कार्ड ही बदल दिया साथ ही कार्ड का पासवर्ड भी पीछे खड़े होकर देखलिया। किसान को तो सारा माजरा तब ज्ञात हुआ जब उसके दिए उसके लड़के के मोबाइल पर मैसेज पहुचा की बैंक ए टी एम से एक लाख की ख़रीद दारी चार बार मे कार्ड से उसके कर ली गयी है। तब बिचारा किसान केदार लोधी भागा भागा एस बी आई की बैंक पहुचा तब उसने अफसरों को आपबीती सुनाई तब उस खाते को लॉक किया गया । बैंक ए टी एम पर इस तरह के फ्रॉड करने की घटनाएं करेरा में ही दर्ज़नों सामने आ चुकी हैं ,बाबजूद इसके पुलिश और बैंक प्रबंधन सिर्फ आवेदन लेकर कोई भी करपाने में अपने को असहाय साबित करते आये हैं। किसान केदार लोधी को भी करेरा थाने में एफआईआर दर्ज करने की जगह मौजूद पुलिश स्टाफ ने आवेदन लेकर 8 घंटे बाद भी न तो ए टी एम के सीसीटीवी फ़ुटेज, न ही अन्य सक्रिय होकर कोई कायवाही करने की कोई जहमत अब तक उठाई है । ऐसे में साइबर अपराधों में दिनों दिन जमकर बढ़ोत्तरी हो रही है बल्कि गरीब कम पढ़ा लिखा गरीब लूटने पिटने को मजबूर बना हुआ है। सबसे बड़ी लापरवाही बैंक प्रबंधन की सामने आरही है जिसमे बैंकों के ए टी एमों को भगवान भरोसे छोड़ ग्राहकों को लूटने पीटने छोड़ दिया गया है।

COMMENTS