जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... अतुल जैन बामौर कलाँ। दिनांक 19/11 /19 को भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
अतुल जैन
बामौर कलाँ। दिनांक 19/11 /19 को भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी और वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई जयंती पर भव्य मेले का आयोजन किया गया ! मेले का शुभांरम्भ मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष श्री अमोलक चंद जैन ,डॉ .चक्रेश जैन ,मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री सूर्य प्रकाश दुबे ,विद्यालय के संचालक श्री कीर्ति जैन ,श्री रामबिहारी त्रिपाठी द्वारा रिविन खोलकर किया गया जिसमे श्री अभिषेक जैन ,श्री शैलेश जैन , श्री विनीत जैन ,श्री सतेंद्र जैन, श्री अमित जैन और समस्त विद्यालय परिवार शामिल रहा ! मेले में बच्चो ने कई तरह की डिशेज़ की दुकाने लगायी ,साथ ही हैंडीक्राफ्ट्स की प्रदर्शनी लगायी गयी जिसमे बच्चो ने अपने हाथो के माध्यम से ड्राइंग ,कोलाज , वॉल हैंगिंग , फ्लॉवर पॉट आदि बनाये जो मेले में आकर्षण का केंद्र बने ! मेले में शुरुआत से ही बहुत अधिक मात्रा में लोग आये और बच्चो की बहुत अच्छी मात्रा में बिक्री हुई ! मेले में आये हुए समस्त गणमान्य ग्राम के सरपंच महोदय श्री मोहन गुप्ता शा.हाई स्कूल,विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री के .एल. जैन ,गहोई स्कूल के पूर्व प्राचार्य श्री हरिराम जी गुप्ता , श्री राजकुमार तिवारी ,श्री संजय गुप्ता ,श्री राजेश तिवारी ,श्री राजेश पाराशर ,श्री अनिल गुप्ता ,विवेक कटारे , श्री रविंद्र सिंह कर्ण ,श्री शुभम जैन बालिका छात्रावास की बालिकाएं और समस्त स्टाफ और समस्त ग्रामबासियों ने मेले और बच्चो द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी की बहुत सराहना की! मेले को सफल बनाने के लिए संपूर्ण सहयोग वरिष्ठ अध्यापक श्री ऋषभ कुमार जैन एंव ,श्री हरपाल सिंह गौर ,वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती नीलम श्रीवास्तव साथ ही श्रीमती नीतू जैन ,श्रीमती नेहा श्रीवास्तव , जया गुप्ता ,राखी गुप्ता ,सार्थक जैन ,मिनी गुप्ता ,शिवांगी गुप्ता ,तनु जैन, कामिनी गुप्ता ,सोनम गुप्ता ,रश्मि यादव ,निशि गुप्ता द्वारा किया गया ! मेले का संपूर्ण संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया ! सभी महानुभावो ने मेले और बच्चो द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी की बहुत सराहना की और बच्चो का उत्साह वर्धन किया और विद्यालय परिवार से इसी तरह बच्चो को प्रोत्साहित करने बाले कार्यक्रम करबाते रहने के लिए कहा ! इस तरह भव्य मेले की शानदार समाप्ति हुई !
अतुल जैन
बामौर कलाँ। दिनांक 19/11 /19 को भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी और वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई जयंती पर भव्य मेले का आयोजन किया गया ! मेले का शुभांरम्भ मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष श्री अमोलक चंद जैन ,डॉ .चक्रेश जैन ,मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री सूर्य प्रकाश दुबे ,विद्यालय के संचालक श्री कीर्ति जैन ,श्री रामबिहारी त्रिपाठी द्वारा रिविन खोलकर किया गया जिसमे श्री अभिषेक जैन ,श्री शैलेश जैन , श्री विनीत जैन ,श्री सतेंद्र जैन, श्री अमित जैन और समस्त विद्यालय परिवार शामिल रहा ! मेले में बच्चो ने कई तरह की डिशेज़ की दुकाने लगायी ,साथ ही हैंडीक्राफ्ट्स की प्रदर्शनी लगायी गयी जिसमे बच्चो ने अपने हाथो के माध्यम से ड्राइंग ,कोलाज , वॉल हैंगिंग , फ्लॉवर पॉट आदि बनाये जो मेले में आकर्षण का केंद्र बने ! मेले में शुरुआत से ही बहुत अधिक मात्रा में लोग आये और बच्चो की बहुत अच्छी मात्रा में बिक्री हुई ! मेले में आये हुए समस्त गणमान्य ग्राम के सरपंच महोदय श्री मोहन गुप्ता शा.हाई स्कूल,विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री के .एल. जैन ,गहोई स्कूल के पूर्व प्राचार्य श्री हरिराम जी गुप्ता , श्री राजकुमार तिवारी ,श्री संजय गुप्ता ,श्री राजेश तिवारी ,श्री राजेश पाराशर ,श्री अनिल गुप्ता ,विवेक कटारे , श्री रविंद्र सिंह कर्ण ,श्री शुभम जैन बालिका छात्रावास की बालिकाएं और समस्त स्टाफ और समस्त ग्रामबासियों ने मेले और बच्चो द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी की बहुत सराहना की! मेले को सफल बनाने के लिए संपूर्ण सहयोग वरिष्ठ अध्यापक श्री ऋषभ कुमार जैन एंव ,श्री हरपाल सिंह गौर ,वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती नीलम श्रीवास्तव साथ ही श्रीमती नीतू जैन ,श्रीमती नेहा श्रीवास्तव , जया गुप्ता ,राखी गुप्ता ,सार्थक जैन ,मिनी गुप्ता ,शिवांगी गुप्ता ,तनु जैन, कामिनी गुप्ता ,सोनम गुप्ता ,रश्मि यादव ,निशि गुप्ता द्वारा किया गया ! मेले का संपूर्ण संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया ! सभी महानुभावो ने मेले और बच्चो द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी की बहुत सराहना की और बच्चो का उत्साह वर्धन किया और विद्यालय परिवार से इसी तरह बच्चो को प्रोत्साहित करने बाले कार्यक्रम करबाते रहने के लिए कहा ! इस तरह भव्य मेले की शानदार समाप्ति हुई !




COMMENTS