जिद्दी रिपोर्टर अपडेट... *लाला परिहार आमोलपठा* *आमोलपठा:- अनुविभागीय अधिकारी अरविंद कुमार बाजपेई ने मृतक जशरथ जाटव के बारे में जान...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
*लाला परिहार आमोलपठा*
*आमोलपठा:- अनुविभागीय अधिकारी अरविंद कुमार बाजपेई ने मृतक जशरथ जाटव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल 19 नवंबर 2019 को जन सुनवाई के दौरान दोपहर 12:30 पर एक आवेदन पत्र प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत किस्त पर लगी रोक को हटवाने एवं जमीन का पट्टा दिए जाने के लिए मृतक जशरथ जाटव द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिस पर एसडीएम ने जनसुनवाई के दौरान ही जनपद पंचायत की सीईओ को मौके पर ही राशि पर लगी रोक हटाने के निर्देश दिए गए। मृतक आवेदन देने के बाद संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं तहसील परिसर के बाहर चला गया। परिसर में मृतक की तबीयत खराब होने से बेहोश हो गया था, इसकी सूचना भृत्य द्वारा दी जाने पर तत्काल उपचार के लिए तहसीलदार करेरा स्वयं शासकीय वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा ले गए। उपचार के दौरान मृतक जशरथ को बीएमओ द्वारा मृत घोषित किया गया। मृतक का परिजनों की उपस्थिति में डॉक्टर के पैनल से पीएम भी करवाया गया। मृतक जशरथ शासकीय भूमि हाट बाजार हेतु सुरक्षित सर्वे क्रमांक 4063 रकवा 0.35 हैक्टर पर झोपड़ी बनाकर काबिज था। मृतक उक्त भूमि पर ही आवासीय पट्टे की मांग कर रहा था। उक्त काबिज भूमि पर ही पूर्व से जियो टैग उपरांत प्रधानमंत्री आवास की राशि 25000 प्रथम किस्त जारी हुई थी। जिस पर जनपद सीईओ करेरा द्वारा राशि पर होल्ड लगा रखा है। मृतक जशरथ के नाम ग्राम सिरसौद में भूमि सर्वे क्रमांक 4633 रकबा 0.45 है. भूमि मृतक एवं पत्नी के नाम पूर्व में शासन द्वारा दिया गया है, कृषि भूमि का पट्टा है जिस पर मृतक वर्तमान काबिज होकर कृषि लाभ ले रहा है। मृतक जशरथ के पिता पतुआ के नाम सर्वे नंबर 3404, 3405,3406,4210,4212 कुल किता 05 कुल रकवा 0.90 है. भूमि भूमि स्वामी स्वत्व पर दर्ज है। मृतक के परिजनों को तत्कालिक रूप से आर्थिक सहायता भी दी गई, जिनमे परिजनों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत ₹20000 स्वीकृत किए गए, अंत्येष्टि सहायता ग्राम पंचायत द्वारा ₹5000 भी दिए गए। कलेक्टर द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी से ₹10000 का चेक प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि मृतक की पत्नी श्रीमती भागवती बाई के नाम पर भी अन्य स्थान पर आबादी सर्वे 3587 में 20 बाई 25 कुल 500 वर्ग फीट का भू अधिकार प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। एसडीएम ने बताया कि मृतक जशरथ जाटव के साथ सहानुभूति पूर्वक विचार कर अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
*लाला परिहार आमोलपठा*
*आमोलपठा:- अनुविभागीय अधिकारी अरविंद कुमार बाजपेई ने मृतक जशरथ जाटव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल 19 नवंबर 2019 को जन सुनवाई के दौरान दोपहर 12:30 पर एक आवेदन पत्र प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत किस्त पर लगी रोक को हटवाने एवं जमीन का पट्टा दिए जाने के लिए मृतक जशरथ जाटव द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिस पर एसडीएम ने जनसुनवाई के दौरान ही जनपद पंचायत की सीईओ को मौके पर ही राशि पर लगी रोक हटाने के निर्देश दिए गए। मृतक आवेदन देने के बाद संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं तहसील परिसर के बाहर चला गया। परिसर में मृतक की तबीयत खराब होने से बेहोश हो गया था, इसकी सूचना भृत्य द्वारा दी जाने पर तत्काल उपचार के लिए तहसीलदार करेरा स्वयं शासकीय वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा ले गए। उपचार के दौरान मृतक जशरथ को बीएमओ द्वारा मृत घोषित किया गया। मृतक का परिजनों की उपस्थिति में डॉक्टर के पैनल से पीएम भी करवाया गया। मृतक जशरथ शासकीय भूमि हाट बाजार हेतु सुरक्षित सर्वे क्रमांक 4063 रकवा 0.35 हैक्टर पर झोपड़ी बनाकर काबिज था। मृतक उक्त भूमि पर ही आवासीय पट्टे की मांग कर रहा था। उक्त काबिज भूमि पर ही पूर्व से जियो टैग उपरांत प्रधानमंत्री आवास की राशि 25000 प्रथम किस्त जारी हुई थी। जिस पर जनपद सीईओ करेरा द्वारा राशि पर होल्ड लगा रखा है। मृतक जशरथ के नाम ग्राम सिरसौद में भूमि सर्वे क्रमांक 4633 रकबा 0.45 है. भूमि मृतक एवं पत्नी के नाम पूर्व में शासन द्वारा दिया गया है, कृषि भूमि का पट्टा है जिस पर मृतक वर्तमान काबिज होकर कृषि लाभ ले रहा है। मृतक जशरथ के पिता पतुआ के नाम सर्वे नंबर 3404, 3405,3406,4210,4212 कुल किता 05 कुल रकवा 0.90 है. भूमि भूमि स्वामी स्वत्व पर दर्ज है। मृतक के परिजनों को तत्कालिक रूप से आर्थिक सहायता भी दी गई, जिनमे परिजनों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत ₹20000 स्वीकृत किए गए, अंत्येष्टि सहायता ग्राम पंचायत द्वारा ₹5000 भी दिए गए। कलेक्टर द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी से ₹10000 का चेक प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि मृतक की पत्नी श्रीमती भागवती बाई के नाम पर भी अन्य स्थान पर आबादी सर्वे 3587 में 20 बाई 25 कुल 500 वर्ग फीट का भू अधिकार प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। एसडीएम ने बताया कि मृतक जशरथ जाटव के साथ सहानुभूति पूर्वक विचार कर अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

COMMENTS