जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... अतुल जैन खनियांधाना। मुख्यमंत्री ग्राम सरोवर योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरेला जंगल में तालाब का भूमि पू...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
अतुल जैन
खनियांधाना। मुख्यमंत्री ग्राम सरोवर योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरेला जंगल में तालाब का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक के पी सिंह कक्काजू तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती गेंदा रानी पहलाद सिंह यादव जनपद अध्यक्ष खनियाधाना तथा विशिष्ट अतिथि संजय पाराशर नगर पालिका अध्यक्ष पिछोर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पी सिंह कक्काजू उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि केपी सिंह कक्काजू ने कहा कि सरकारें बदलती हैं योजनाओं के नाम बदलते हैं पर योजनाएं वैसी ही लगभग रहती हैं। पहले बीजेपी वाले अधिक करते थे उन्होंने सारे नाम बदल दिए अब कांग्रेस की सरकार है। इसलिए उसका नाम भले ही बदल गया पर पूर्व में यह स्वीकृती आने वाले समय में इसी योजना के अंतर्गत पार्ट 2 पास में ही 1 जो नाला है। उसके लिए भी मैं स्वीकृत करवाने का प्रयास करूंगा खेत तालाब योजना से जमीन का जलस्तर बढ़ता है। जो बहुत आवश्यक है हमें सभी को मिलजुल कर विकास में सहभागी बनना है।
परियोजना के स्वीकृत हो जाने से इन तालाबों का ज्यादा महत्व तो नहीं रहेगा, लेकिन फिर भी जलस्तर बनाएंगे और भी समय-समय पर जो भी योजनाएं आएंगी उनका लाभ अपने क्षेत्र को अवश्य मिलेगा क्योंकि अभी 15 वर्ष से कांग्रेस की सरकार नहीं थी। इसलिए विकास कार्य में समस्याएं थी, अब किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएंगी और अपने क्षेत्र का विकास सबसे अधिक होगा ऐसा मैं प्रयास करूंगा।
के पी सिंह को मंत्री ना बनाने का दर्द झलका कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जनपद अध्यक्ष पहला सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में कहा की के पी सिंह कक्काजू को विकास कराने के लिए सरकारें ज्यादा मायने नहीं रखती हैं। दूसरे दल की सरकार थी तब भी वह लगातार अपने क्षेत्र के लिए लड़ते रहे और क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कराया परंतु अब तो कांग्रेस की सरकार है पर क्षेत्र में मायूसी जरूर है क्योंकि हमारे लोकप्रिय विधायक पूर्व में भी मंत्री रहे और पांच बार विधायक रहने के बाद भी उनको मंत्री नहीं बनाया यह दर्द क्षेत्र की जनता के हृदय में है हालांकि जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तब हमें माननीय मुख्यमंत्री जी से आशा है कि वह हमारे क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देकर के क्षेत्र की जनता का सम्मान बढ़ाएंगे क्योंकि यह योजना के अंतर्गत जो तालाब बन रहा है उससे लाभ होगा और इसका पूरा श्रेय माननीय के पी सिंह कक्काजू साहब को जाता है।
गौशाला का निर्माण कांगरे सरकार ने चुनाव के पहले वायदा किया था और भाई अमल में आ रहा है सबसे पहले अपने क्षेत्र में गौशाला हैं बहुत अच्छी बनाई है अभी प्रारंभ में 100 गायों को रखने की व्यवस्था है आगे इनको और भी बढ़ाया जा सकता है और इन गौशालाओं में गाय रहे यही एक बड़ी विकराल समस्या थी सडक़ों पर बेचारी गाय घूमती रहती थी क्योंकि शहरीकरण होने से पशुओं के लिए बहुत बड़ी समस्या हो गई थी इस समस्या कोई निदान में जो कांग्रेसी सरकार काम कर रही है वह सराहनीय पहल है।
अभी 15 को चलाएं और बनना है और समय-समय पर धीरे-धीरे प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला में बनेगी जिससे हमारी गाय और पशुधन आराम से रह जाए रह सकेगा लोग दूध देने वाले पशुओं को जब तक दूध देते हैं तब तक तो रख लेते हैं इसके बाद उन्हें आवारा छोड़ देते हैं उनके लिए यह सहारा गौशाला में रहेगा जिसमें जनता को भी सहभागी होना होगा।
अतुल जैन
खनियांधाना। मुख्यमंत्री ग्राम सरोवर योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरेला जंगल में तालाब का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक के पी सिंह कक्काजू तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती गेंदा रानी पहलाद सिंह यादव जनपद अध्यक्ष खनियाधाना तथा विशिष्ट अतिथि संजय पाराशर नगर पालिका अध्यक्ष पिछोर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पी सिंह कक्काजू उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि केपी सिंह कक्काजू ने कहा कि सरकारें बदलती हैं योजनाओं के नाम बदलते हैं पर योजनाएं वैसी ही लगभग रहती हैं। पहले बीजेपी वाले अधिक करते थे उन्होंने सारे नाम बदल दिए अब कांग्रेस की सरकार है। इसलिए उसका नाम भले ही बदल गया पर पूर्व में यह स्वीकृती आने वाले समय में इसी योजना के अंतर्गत पार्ट 2 पास में ही 1 जो नाला है। उसके लिए भी मैं स्वीकृत करवाने का प्रयास करूंगा खेत तालाब योजना से जमीन का जलस्तर बढ़ता है। जो बहुत आवश्यक है हमें सभी को मिलजुल कर विकास में सहभागी बनना है।
परियोजना के स्वीकृत हो जाने से इन तालाबों का ज्यादा महत्व तो नहीं रहेगा, लेकिन फिर भी जलस्तर बनाएंगे और भी समय-समय पर जो भी योजनाएं आएंगी उनका लाभ अपने क्षेत्र को अवश्य मिलेगा क्योंकि अभी 15 वर्ष से कांग्रेस की सरकार नहीं थी। इसलिए विकास कार्य में समस्याएं थी, अब किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएंगी और अपने क्षेत्र का विकास सबसे अधिक होगा ऐसा मैं प्रयास करूंगा।
के पी सिंह को मंत्री ना बनाने का दर्द झलका कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जनपद अध्यक्ष पहला सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में कहा की के पी सिंह कक्काजू को विकास कराने के लिए सरकारें ज्यादा मायने नहीं रखती हैं। दूसरे दल की सरकार थी तब भी वह लगातार अपने क्षेत्र के लिए लड़ते रहे और क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कराया परंतु अब तो कांग्रेस की सरकार है पर क्षेत्र में मायूसी जरूर है क्योंकि हमारे लोकप्रिय विधायक पूर्व में भी मंत्री रहे और पांच बार विधायक रहने के बाद भी उनको मंत्री नहीं बनाया यह दर्द क्षेत्र की जनता के हृदय में है हालांकि जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तब हमें माननीय मुख्यमंत्री जी से आशा है कि वह हमारे क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देकर के क्षेत्र की जनता का सम्मान बढ़ाएंगे क्योंकि यह योजना के अंतर्गत जो तालाब बन रहा है उससे लाभ होगा और इसका पूरा श्रेय माननीय के पी सिंह कक्काजू साहब को जाता है।
गौशाला का निर्माण कांगरे सरकार ने चुनाव के पहले वायदा किया था और भाई अमल में आ रहा है सबसे पहले अपने क्षेत्र में गौशाला हैं बहुत अच्छी बनाई है अभी प्रारंभ में 100 गायों को रखने की व्यवस्था है आगे इनको और भी बढ़ाया जा सकता है और इन गौशालाओं में गाय रहे यही एक बड़ी विकराल समस्या थी सडक़ों पर बेचारी गाय घूमती रहती थी क्योंकि शहरीकरण होने से पशुओं के लिए बहुत बड़ी समस्या हो गई थी इस समस्या कोई निदान में जो कांग्रेसी सरकार काम कर रही है वह सराहनीय पहल है।
अभी 15 को चलाएं और बनना है और समय-समय पर धीरे-धीरे प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला में बनेगी जिससे हमारी गाय और पशुधन आराम से रह जाए रह सकेगा लोग दूध देने वाले पशुओं को जब तक दूध देते हैं तब तक तो रख लेते हैं इसके बाद उन्हें आवारा छोड़ देते हैं उनके लिए यह सहारा गौशाला में रहेगा जिसमें जनता को भी सहभागी होना होगा।
COMMENTS