जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... *अबैध उत्खनन पर लगाई अमोला थाना प्रभारी ने लगाम* *लाला परिहार आमोलपठा* *आमोलपठा* जिले के अमोला थाना...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
*अबैध उत्खनन पर लगाई अमोला थाना प्रभारी ने लगाम*
*लाला परिहार आमोलपठा*
*आमोलपठा* जिले के अमोला थाना अंतर्गत आमोलपठा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक डम्फर पकडने की कार्यवाही को अंजाम दिया है। अमोला व आमोलपठा पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते एक डम्फर को जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। मुखबिर से सूचना मिली करैरा अनुविभाग के अमोला थाना अंतर्गत आमोलपठा पुलिस चौकी क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन कर चोरी चुपके से रेत भर कर निकलकर शिवपुरी की ओर जा रहा था तभी अमोला थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी आमोलपठा पुलिस चौकी को फोन पर सूचना कर और अमोला थाना प्रभारी बल दल के साथ निकले जो कि एक डम्फर अबैध रेत से भर कर आ रहा था जिसे उडबाहा राजगढ के बीचों बीच पर पकड़ लिया अवैध रेत का परिवहन करते एक डम्फर पकडकर जप्त किया और डम्फर चालक से दस्तावेज मांगे गऐ तो नहीं दिखा सका
कार्रवाई को अंजाम देते हुए केश बनाकर माइनिंग विभाग को सुपुर्द कर दिया
*अबैध उत्खनन पर लगाई अमोला थाना प्रभारी ने लगाम*
*लाला परिहार आमोलपठा*
*आमोलपठा* जिले के अमोला थाना अंतर्गत आमोलपठा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक डम्फर पकडने की कार्यवाही को अंजाम दिया है। अमोला व आमोलपठा पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते एक डम्फर को जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। मुखबिर से सूचना मिली करैरा अनुविभाग के अमोला थाना अंतर्गत आमोलपठा पुलिस चौकी क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन कर चोरी चुपके से रेत भर कर निकलकर शिवपुरी की ओर जा रहा था तभी अमोला थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी आमोलपठा पुलिस चौकी को फोन पर सूचना कर और अमोला थाना प्रभारी बल दल के साथ निकले जो कि एक डम्फर अबैध रेत से भर कर आ रहा था जिसे उडबाहा राजगढ के बीचों बीच पर पकड़ लिया अवैध रेत का परिवहन करते एक डम्फर पकडकर जप्त किया और डम्फर चालक से दस्तावेज मांगे गऐ तो नहीं दिखा सका
कार्रवाई को अंजाम देते हुए केश बनाकर माइनिंग विभाग को सुपुर्द कर दिया
COMMENTS