जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के प्रयास से अब ग्वालियर वासियों को म...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
ऑटोमोबाइल डीलर्स ने कीं मेला प्राधिकरण से यह मांगें
मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर का एक ही प्रवेश द्वार रखा जाए। सेक्टर की एक पट्टी पर टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर के स्टाॅल लगाए जाएं। सेक्टर की दूसरी पट्टी पर आरटीओ ऑफिस, बैंक आैर फाइनेंस कंपनियों के आॅफिस बनाए जाएं। स्टाॅल के पीछे ओपन एरिया में वाहनों का स्टॉक रखने की व्यवस्था की जाए। चूंकि यहां कैश का ट्रांजेक्शन होगा, इसलिए पुलिस की सुरक्षा मिले।
सिंधिया से सेक्टर का शुभारंभ कराना चाहते हैं ऑटोमोबाइल कारोबारी
कारोबारी चाहते हैं कि ऑटोमोबाइल सेक्टर का शुभारंभ 6 जनवरी को ज्याेतिरादित्य सिंधिया से कराया जाए। ऑटोमोबाइल एसोसिएशन ने मेला सचिव से कहा कि प्राधिकरण अपना काम पूरा कर दे। कारोबारी मेले के शुभारंभ से पहले ऑटोमोबाइल सेक्टर को बेहतर ढंग से तैयार करा लेंगे। पिछले 15 साल में 2007-08 के बाद पहली बार ऑटोमोबाइल सेक्टर लग रहा है और कारोबारी इसका शुभारंभ श्री सिंधिया से कराना चाहते हैं।
फोर व्हीलर में इन कंपनियों के स्टॉल लगेंगे
फोर व्हीलर के 11 डीलरों को स्टॉल 1 से लेकर 29 तक आवंटन किया जा रहा है। कंपनियों में हुंडई, फोर्ड, महिंद्रा, टोयाेटा, होंडा, फाक्स वैगन, निशान, रिनोल्ट, टाटा, मारुति और नेक्सा शामिल हैं।
टू-व्हीलर में इन कंपनियों के स्टॉल लगेंगे
टू-व्हीलर के 7 डीलरों को 30 से 45 नंबर स्टॉल का आवंटन किया जा रहा है। कंपनियों में रॉयल एनफील्ड, हीरो, बजाज, केटीएम, सुजुकी, टीवीएस और होंडा शामिल हैं।
आरटीओ दफ्तर और बैंक भी पास ही खुलेंगे
ऑटोमोबाइल सेक्टर में एसबीआई की अस्थायी ब्रांच खुलेगी, जिसमें एटीएम भी खोला जाएगा। आरटीओ भी मेले में अस्थायी दफ्तर खोलेगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के प्रयास से अब ग्वालियर वासियों को मिली सौगात। अब माधवराव सिंधिया व्यापार मेला से वाहन खरीदने पर मिलेगी 50 प्रतिशत आर टी ओ में छूट।
सिंधिया ने मुख्यमंत्री श्री कमल-नाथ जी को पत्र लिखकर मेला में 50 प्रतिशत छूट देने का आग्रह किया था।
जो आज दिनांक 11 दिसंबर 2019 को केबिनेट ने इस पर निर्णय लिया,माधवराव सिंधिया व्यापार मेले में लौटेगी रौनक।
ऑटोमोबाइल डीलर्स ने कीं मेला प्राधिकरण से यह मांगें
मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर का एक ही प्रवेश द्वार रखा जाए। सेक्टर की एक पट्टी पर टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर के स्टाॅल लगाए जाएं। सेक्टर की दूसरी पट्टी पर आरटीओ ऑफिस, बैंक आैर फाइनेंस कंपनियों के आॅफिस बनाए जाएं। स्टाॅल के पीछे ओपन एरिया में वाहनों का स्टॉक रखने की व्यवस्था की जाए। चूंकि यहां कैश का ट्रांजेक्शन होगा, इसलिए पुलिस की सुरक्षा मिले।
सिंधिया से सेक्टर का शुभारंभ कराना चाहते हैं ऑटोमोबाइल कारोबारी
कारोबारी चाहते हैं कि ऑटोमोबाइल सेक्टर का शुभारंभ 6 जनवरी को ज्याेतिरादित्य सिंधिया से कराया जाए। ऑटोमोबाइल एसोसिएशन ने मेला सचिव से कहा कि प्राधिकरण अपना काम पूरा कर दे। कारोबारी मेले के शुभारंभ से पहले ऑटोमोबाइल सेक्टर को बेहतर ढंग से तैयार करा लेंगे। पिछले 15 साल में 2007-08 के बाद पहली बार ऑटोमोबाइल सेक्टर लग रहा है और कारोबारी इसका शुभारंभ श्री सिंधिया से कराना चाहते हैं।
फोर व्हीलर में इन कंपनियों के स्टॉल लगेंगे
फोर व्हीलर के 11 डीलरों को स्टॉल 1 से लेकर 29 तक आवंटन किया जा रहा है। कंपनियों में हुंडई, फोर्ड, महिंद्रा, टोयाेटा, होंडा, फाक्स वैगन, निशान, रिनोल्ट, टाटा, मारुति और नेक्सा शामिल हैं।
टू-व्हीलर में इन कंपनियों के स्टॉल लगेंगे
टू-व्हीलर के 7 डीलरों को 30 से 45 नंबर स्टॉल का आवंटन किया जा रहा है। कंपनियों में रॉयल एनफील्ड, हीरो, बजाज, केटीएम, सुजुकी, टीवीएस और होंडा शामिल हैं।
आरटीओ दफ्तर और बैंक भी पास ही खुलेंगे
ऑटोमोबाइल सेक्टर में एसबीआई की अस्थायी ब्रांच खुलेगी, जिसमें एटीएम भी खोला जाएगा। आरटीओ भी मेले में अस्थायी दफ्तर खोलेगा।
COMMENTS