जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... अतुल जैन बामौर कलाँ।। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियार वीरोधी अभियान के...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
अतुल जैन
बामौर कलाँ।। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियार वीरोधी अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में SDOP महोदय पिछोर श्री देवेंद्र सिंह कुशवाह के मार्ग दर्शन में आज दिनांक 11/12/20019 को सूचना मिली कि एक लड़का अबैध बंदूक लिए कीदारखेड़ा पुल के पास खड़ा है। तस्दीक के दौरान कीदारखेड़ा पुल के पास जंगल में एक लड़का बदूक लिए खड़ा दिखा जैसे ही उसके पास पहुँचे तो वो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेरकर पकड़ा गया उसने अपना नाम रवि पाल उर्फ कल्लू परमार पुत्र लाखन सिंह परमार 29 वर्ष निवासी हिडोरखेड़ी थाना बामौरकलां का बताया उसके हाथ मे लिए बंदूक को चैक किया तो देसी भरमार बंदूक लिए पाया गया उससे वो बंदूक को रखने का लाइसेंस चाहा तो न होना बताया तब उसका कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत पाया जाने से उससे एक बंदूक भरमार जप्त की गई व आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान, प्रा आर मुबीनखां ,रवीमांझी आर राधेश्याम जादौन,धर्मेंद्र सिंह, विकाश दुबे ,मोहित शर्मा की भूमिका सराहनीय रही है।
अतुल जैन
बामौर कलाँ।। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियार वीरोधी अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में SDOP महोदय पिछोर श्री देवेंद्र सिंह कुशवाह के मार्ग दर्शन में आज दिनांक 11/12/20019 को सूचना मिली कि एक लड़का अबैध बंदूक लिए कीदारखेड़ा पुल के पास खड़ा है। तस्दीक के दौरान कीदारखेड़ा पुल के पास जंगल में एक लड़का बदूक लिए खड़ा दिखा जैसे ही उसके पास पहुँचे तो वो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेरकर पकड़ा गया उसने अपना नाम रवि पाल उर्फ कल्लू परमार पुत्र लाखन सिंह परमार 29 वर्ष निवासी हिडोरखेड़ी थाना बामौरकलां का बताया उसके हाथ मे लिए बंदूक को चैक किया तो देसी भरमार बंदूक लिए पाया गया उससे वो बंदूक को रखने का लाइसेंस चाहा तो न होना बताया तब उसका कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत पाया जाने से उससे एक बंदूक भरमार जप्त की गई व आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान, प्रा आर मुबीनखां ,रवीमांझी आर राधेश्याम जादौन,धर्मेंद्र सिंह, विकाश दुबे ,मोहित शर्मा की भूमिका सराहनीय रही है।
COMMENTS