जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार चाहते हैं तो 1-शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से तत्काल मुक्त करे। 2-अन...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार चाहते हैं
तो 1-शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से तत्काल मुक्त करे।
2-अनावश्यक काम के बोझ से ही शिक्षक की अध्यापन गुणवत्ता कमजोर हुई है। जिन शिक्षकों की शैक्षणिक गुणवत्ता कमजोर हुई भी अनावश्यक बोझ से तो ऐसे शिक्षकों को बेहतरीन शिक्षक प्रशिक्षण नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में, अन्य अधिकारियों के समान आवासीय प्रशिक्षण दिया जाए, लीपापोती वाला प्रशिक्षण नहीं चाहिए। केन्द्र शासित प्रदेश दिल्ली में शिक्षकों को विदेश में ट्रेनिंग लेने भेजे जाते हैं।
3 संतोष जनक वेतन नहीं मिलने से परिवार का भरण पोषण और बच्चों की शिक्षा, माता-पिता का उपचार और अन्य सामाजिक गतिविधि के लिए धन की जरूरत होती है। इसकी भरपाई शिक्षक अन्य काम करके करता है। इसीलिए वेतन विसंगतियों को तत्काल दूर करे। जिससे अन्य काम करके शिक्षक परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है तो यह अपराध है क्या।
4 तमाम तरह की कागज भरवाना बंद करे सरकार। इससे शिक्षकों का शैक्षणिक कार्य प्रभावित होता है।
5 शिक्षक को भी सुना जाए, न कि ऐसी में बैठकर योजना बनाकर शिक्षक पर थोपी जाए।
हमारे सभी शिक्षक साथी भी चाहते हैं कि छात्र छात्राएं गहनता से पढें और आगे बढ़े। इसके लिए उनको पूर्ण आजादी दे सरकार, फिर देखें देश कितनी जल्दी बदलता है। यह चंद अफसर या नेता जो शिक्षकों को बदनाम कर रहे हैं। इनको भी यह बोलने के काबिल शिक्षकों ने ही बनाया है।
जागो शिक्षक जागो
परीक्षित भारती
COMMENTS