जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... अतुल जैन खनियांधाना। भोज वि वि द्वारा संचालित अध्ययन केंद्र मुहारी व पिपरोदा उबारी का परीक्षा केंद्र अभी...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
अतुल जैन
खनियांधाना। भोज वि वि द्वारा संचालित अध्ययन केंद्र मुहारी व पिपरोदा उबारी का परीक्षा केंद्र अभी पिछले दिनों शासकीय महाविद्यलय कुंभराज गुना कर दिया था जबकि और सभी केंद्रों का परीक्षा केंद्र आसपास के कॉलेज में कर दिया गया था
जो कि 200 किलोमीटर दूर है इससे छात्रों को आर्थिक तथा मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था अभी पिछले दिनों एनएसयूआई महासचिव शिवा सूर्य ने भी क्षेत्रीय विधायक के पी सिंह कक्काजू तथा उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को एक पत्र देकर इस समस्या से अवगत कराया उसके बाद विधायक जी ने उस पर कार्यवाही करते हुए कुलसचिव को पत्र लिख कर छात्रों को परेशानी से अवगत कराया इसी क्रम में वि वि ने छात्रों के हित में परीक्षा केंद्र कुंभराज से स्थांतरित कर शास. महाविद्यालय खनियाधाना कर दिया है| जिससे छात्रों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
अतुल जैन
खनियांधाना। भोज वि वि द्वारा संचालित अध्ययन केंद्र मुहारी व पिपरोदा उबारी का परीक्षा केंद्र अभी पिछले दिनों शासकीय महाविद्यलय कुंभराज गुना कर दिया था जबकि और सभी केंद्रों का परीक्षा केंद्र आसपास के कॉलेज में कर दिया गया था
जो कि 200 किलोमीटर दूर है इससे छात्रों को आर्थिक तथा मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था अभी पिछले दिनों एनएसयूआई महासचिव शिवा सूर्य ने भी क्षेत्रीय विधायक के पी सिंह कक्काजू तथा उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को एक पत्र देकर इस समस्या से अवगत कराया उसके बाद विधायक जी ने उस पर कार्यवाही करते हुए कुलसचिव को पत्र लिख कर छात्रों को परेशानी से अवगत कराया इसी क्रम में वि वि ने छात्रों के हित में परीक्षा केंद्र कुंभराज से स्थांतरित कर शास. महाविद्यालय खनियाधाना कर दिया है| जिससे छात्रों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
COMMENTS