$type=ticker

*इसरो ने फिर रचा इतिहास, RISAT-2BR1 किया लांच, अंतरिक्ष में भारत की खुफिया आंख*

SHARE:

जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज 3.25 बजे अंतरिक्ष में फिर एक नया इतिहास रच दिया। इसरो ने पीएसएलवी...

जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज 3.25 बजे अंतरिक्ष में फिर एक नया इतिहास रच दिया। इसरो ने पीएसएलवी सी-48 रॉकेट को लांच कर दिया है। यह सैटेलाइट श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लांचिंग पैड से लॉन्च किया गया।

इसरो के मुताबिक 21 मिनट में इसे कक्षा में स्थापित करना था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा कर दिया गया है।

अपनी इस उड़ान के साथ यह रॉकेट अंतरिक्ष अभियानों का अपना 'अर्द्धशतक' पूरा कर लिया है। साथ ही यह श्रीहरिकोटा से छोड़ा जाने वाला भी 75वां मिशन है।

इसरो ने पीएसएलवी सी-48 के जरिये एक साथ 10 सैटेलाइट को आसमान में रवाना किया। इनमें 9 विदेशी उपग्रह शामिल हैं। इसमें देश की दूसरी खुफिया आंख कही जा रही रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट आरआईसैट-2बीआर1 भी शामिल है। इसरो के मुताबिक, इस सैटेलाइट को अंतरिक्ष में 576 किलोमीटर की ऊंचाई वाली कक्षा में 37 डिग्री झुकाव पर स्थापित कर दिया गया है। इसी के साथ देश की सीमाओं पर घुसपैठ की कोशिश लगभग नामुमकिन हो जाएगी।
सेंसर देंगे सीमापार आतंकियों के जमावड़े की भी सूचना इसमें लगे खास सेंसरों के चलते सीमापार आतंकियों के जमावड़े की भी सूचना पहले ही मिल जाएगी। साथ ही सीमापार की गतिविधियों का विश्लेषण भी आसान हो जाएगा। 22 मई को लॉन्च किया गया आरआईसैट-2बी पहले से ही देश की खुफिया आंख के तौर पर निगरानी का काम कर रहा है। इसके अलावा पीएसएलवी के साथ जाने वाली 9 अन्य सैटेलाइट विदेशी हैं, जिनमें अमेरिका की 6, इस्राइल की 1, इटली की 1 और जापान की 1 सैटेलाइट है। 

ये सभी इंटरनेशनल कस्टमर सेटेलाइट एक नए कमर्शियल सिस्टम न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के तहत लॉन्च किया जा रहा है। इन सभी सेटेलाइट को पीएसएलवी के उड़ान भरने के 21 मिनट के अंदर बल्बनुमा पेलोड फायरिंग तकनीक के जरिये एक के बाद एक अंतरिक्ष में स्थापित किया जाएगा। इस उड़ान के लिए मंगलवार को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया था। इस ऐतिहासिक उड़ान का दीदार करने के लिए पांच हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी।
आरआईसैट की होगी यह खासियत
  • 05 साल तक सीमाओं की निगरानी करेगी यह सैटेलाइट
  • 628 किलोग्राम है इस सैटेलाइट का वजन
  • 100 किलोमीटर इलाके की तस्वीर एक साथ ले पाएगा
  • यह सैटेलाइट दिन और रात में एक जैसी निगरानी करेगा
  • माइक्रोवेव फ्रीक्वेंसी पर काम करेगा यह सैटेलाइट
  • एक्स बैंड एसएआर कैपेबिल्टी के चलते हर मौसम में साफ तस्वीर देगा
  • स्वदेश में बने खास डिफेंस इंटेलिजेंस सेंसर से है युक्त
लॉन्च से पहले तिरुपति दर्शन को पहुंचे थे इसरो चीफपीएसएलवी सी-48 के बुधवार को उड़ान भरने से पहले इसरो चीफ डा. के सिवन मंगलवार को यहां तिरुपति बालाजी मंदिर गए थे। सिवन ने भगवान के दर्शन करने के साथ ही पूजा भी की थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा था कि पीएसएलवी सी-48 की लांचिंग इसरो के लिए ऐतिहासिक पल होगा, क्योंकि यह इस रॉकेट की 50वीं और श्रीहरिकोटा लॉन्चिंग स्टेशन से किसी रॉकेट की 75वीं उड़ान रही।
इस्राइली स्कूली छात्रों की सैटेलाइट भी भेजेगा इसरो इस अभियान में इसरो पीएसएलवी सी-48 के जरिए इस्राइल के तीन छात्रों की तरफ से डिजाइन की गई 'डूचीफैट-3' सैटेलाइट को भी लॉन्च किया गया। दक्षिण इस्राइल के अशांत गाजा पट्टी क्षेत्र से महज एक किमी दूर स्थित शा हनेगेव हाईस्कूल के इन तीनों छात्रों एलोन अब्रामोविच, मीतेव असुलिन और शमुएल अविव लेवी की उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच है। इन्होंने इस सैटेलाइट को हर्जलिया साइंस सेंटर और अपने स्कूल के साथ मिलकर बनाया है। छात्रों के मुताबिक, इस रिमोट सेन्सिंग फोटो सैटेलाइट से देश भर के बच्चों को पृथ्वी को देखने और विश्लेषण करने की सुविधा मिलेगा। साथ ही किसानों को भी इसका लाभ होगा। छात्रों का प्रोजेक्ट, कम बजट में बड़े काम उपग्रह की योजना, अंतरिक्ष में उसकी कार्यप्रणाली और जमीन से सॉफ्टवेयरों के जरिए उससे संपर्क आदि को छात्रों ने ही तैयार किया। यह केवल 2.3 किलो का है। इसे तैयार करने में करीब ढाई वर्ष लगे। कुल 60 विद्यार्थियों ने मिलकर इसे तैयार किया है। सभी निर्णय इन्होंने ही मिलकर लिए। उनसे संबंधित वरिष्ठ लोग केवल सुझावदाता की भूमिका में रहे। छात्रों ने कम बजट के बावजूद उपग्रह से डाटा ट्रांसफर सुनिश्चित करने के लिए उपग्रह द्वारा ली जाने वाली तस्वीरों को कंप्रेस करके पृथ्वी पर भेजने की तकनीक का उपयोग किया है। भारत की अंतरिक्ष विज्ञान में हासिल सफलताओं से प्रभावित हैं छात्रप्रोजेक्ट में शामिल एलोन ने बताया कि उपग्रह को तैयार करते हुए कई बाधाएं अचानक सामने आईं। इसने उन्हें कई चीजें सीखने का अवसर दिया। भारत की अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में हासिल सफलताओं से प्रभावित इन विद्यार्थियों ने उम्मीद जताई कि उन्हें इसरो के श्रीहरिकोटा केंद्र पर भी जाने का अवसर मिलेगा। इसी समूह में इंग्लैंड से भी एक छात्र शामिल होगा।

COMMENTS

Name

ashoknagar,1,Badarwas,3,Bairad,3,bamorkala,3,Bhaunti,1,bhopal,38,Bollywood,5,Dinara,1,Gwalior,1,India,1,indore,2,Internation,8,International,3,karera,4,Khaniyadhana,3,kolaras,4,Mumbai,2,narwar,1,national,44,New Delhi,19,pichhore,41,Pohari,1,Shivpuri,217,Weather alert,1,अजयगढ़,1,अनूपपुर,1,अमोलपठा,31,अमोला,2,अयोध्या,1,अशोक नगर,1,अशोकनगर,2,असम,1,आगरा,3,आंध्र प्रदेश,1,आमोलपठा,97,इटारसी,1,इंदौर,95,इंदौर huu,1,इन्दौर,4,ईरान,1,उज्जैन,6,उत्तरप्रदेश,12,उत्तराखंड,1,उनाव,4,ओडिशा,1,ओडिसा,1,कटनी,1,करैरा,15,कश्मीर,1,कानपुर,3,केरल,3,कोलकाता,3,कोलारस,3,खंडवा,1,खनियाधाना,63,खनियांधानां,11,खरगौन,1,खेल,3,खोड़,1,गंजबासौदा,1,गड़वा,6,गढ़वा,1,गुजरात,2,गुना,12,गोरखपुर,1,ग्वालियर,106,चित्रकूट,1,छतरपुर,11,छत्तीसगढ़,2,छिंदवाड़ा,3,छिन्दवाडा,1,जबलपुर,15,जयपुर,6,जोधपुर,1,झाबुआ,2,झारखंड,1,झारखण्ड,2,झांसी,1,टीकमगढ़,3,डबरा,7,दतिया,13,दमोह,1,दिनारा,3,दिल्ली,20,देवरी,42,देवास,2,धार,5,नई दिल्ली,138,नरवर,1,नरसिंहपुर,2,नालंदा,1,निवाड़ी,1,नौकरी,1,पंजाब,1,पटना,4,पन्ना,2,पिछोर,343,पोहरी,19,बड़वानी,1,बदरवास,3,बांका,1,बामौरकला,1,बामौरकलां,44,बालाघाट,1,बिहार,2,बुरहानपुर,2,बैराड़,1,भरतपुर,1,भिंड,8,भितरवार,1,भीलवाड़ा,2,भोंती,1,भोपल,2,भोपाल,558,भौती,3,म.प्र.,1,मगरौनी,1,मंडला,2,मंडीदीप,1,मथुरा,1,मंदसौर,3,मध्यप्रदेश,2,मप्र,3,महाराष्ट्र,3,महोबा,2,मुंबई,24,मुम्बई,6,मुरैना,9,मैनपुरी,1,रतलाम,1,रन्नौद,1,रांची,1,राजगढ़,1,रायपुर,1,राष्ट्रीय,6,रीवा,18,लखनऊ,5,लुधियाना,1,लेख,2,विदिशा,1,वैशाली,1,शाजापुर,1,शिवपुरी,252,श्योपुर,3,सतना,4,सरकारी नौकरी,1,सागर,11,सांची,1,सिक्किम,1,सिरसौद,1,सिर्सौद,2,सीधी,1,सेमरी,1,सेवढा,1,स्वास्थ,1,हरिद्वार,1,हरियाणा,2,हाथरस,1,हिम्मतपुर,1,हैदराबाद,1,होशंगाबाद,1,
ltr
item
Ziddi reporter: *इसरो ने फिर रचा इतिहास, RISAT-2BR1 किया लांच, अंतरिक्ष में भारत की खुफिया आंख*
*इसरो ने फिर रचा इतिहास, RISAT-2BR1 किया लांच, अंतरिक्ष में भारत की खुफिया आंख*
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh_2v5xKdOjyuBAU7EHOIFriG74YpxdXwKRcukZOpTRtXe2NUamIuFgC0nSN9-1Mi_MtjCCcAdAONx0Q_fqbBSN5dU48JmJxnC1qL6SmWMm5pXy3ev41qvuWgawHXUtJr6QJArS6QiKSKg/s320/20191211_163717.jpg
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh_2v5xKdOjyuBAU7EHOIFriG74YpxdXwKRcukZOpTRtXe2NUamIuFgC0nSN9-1Mi_MtjCCcAdAONx0Q_fqbBSN5dU48JmJxnC1qL6SmWMm5pXy3ev41qvuWgawHXUtJr6QJArS6QiKSKg/s72-c/20191211_163717.jpg
Ziddi reporter
https://www.ziddireporter.com/2019/12/risat-2br1.html
https://www.ziddireporter.com/
https://www.ziddireporter.com/
https://www.ziddireporter.com/2019/12/risat-2br1.html
true
2725148288398735597
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS CONTENT IS PREMIUM Please share to unlock Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy