जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... •18 से 20 तक चलने वाले आयोजन में स्टेडियम दर्शकों से भरा आयोजक क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह सहित मंच पर मौज...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•18 से 20 तक चलने वाले आयोजन में स्टेडियम दर्शकों से भरा
आयोजक क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह सहित मंच पर मौजूद रहे कई पूर्व खिलाडी
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर नगर में शासकीय छत्रसाल स्टेडियम पर अखिल भारतीय बोलीबोल टूर्नामेंट के रोचक मुकाबले आज से प्रारंभ हो चुके हैं। एक से बडकर एक राष्ट्रीय टीमों को आमंत्रित कर अखिल भारतीय बाॅलीबाल प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह कक्काजू के संयोजन में बाहर से पधारे पूर्व खिलाडियों द्वारा शुभारंभ करते हुये रोचक मुकावलों का सिलसिला आज से प्रारंभ हुआ। पिछोर के विख्यात खिलाडी एवं खेल शिक्षक रहे स्व0 गणेश दत्त पाठक की स्मृति में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय स्तर के बॉलीबोल टूर्नामेंट में आज पहले दिन छत्तीसगढ पुलिस की टीम के साथ यूथ होस्टल देहरादून तथा ग्वालियर के साथ मुम्बई की टीमों के रोचक मुकाबले दर्शकों से खचाखच भरे छत्रसाल स्टेडियम के प्रांगण में देखने को मिले। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह कक्काजू एवं क्षेत्र के वरिष्ठ खिलाडी रह चुके वरिष्ठजनों की बनाई गई आयोजन समिति के तत्वाधान में सम्पन्न हो रहा है। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम आयोजक पिछोर के क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री केपीसिंह कक्काजू केे शिक्षक रहे स्व0 गणेशदत्त पाठक की स्मृति में आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पिछोर के शासकीय छत्रसाल स्टेडियम में 18 से 20 फरवरी 2020 तक खेला जायेगा। टूर्नामेंट के दौरान सभी प्रतियोगितायें प्रातः 9 से 05 बजे तक सम्पन्न होने जा रही हैं। अखिल भारतीय स्तर का यह बॉलीबॉल टूर्नामेंट पिछोर में पहली बार खेलप्रेमियों को देखने को मिल रहा है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर की टीमें भाग ले रही हैं। श्री सिंह ने टूर्नामेंट के आयोजन हेतु अपने समय के खिलाडी रह चुके वरिष्ठजनों की आयोजन समिति की घोषणा करते हुये आयोजन समिति के तत्वाधान टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराये जाने की बात कही। आयोजन समिति में बृजमोहन पाठक, रसीद कुर्रेशी, जेपी चैरसिया, रामेश्वरदयाल पाठक, आदित्य अग्निहोत्री, जनार्दन पाठक, श्याम पाठक, लक्ष्मीनारायण भदौरिया, रूद्र पाठक, विजयसिंह यादव, राजेन्द्र भटट, देवेन्द्र भट्ट, कोमलसिंह, जहीर खांन, आविद खान, किशोरी भट्ट, सुरेश मिश्रा, एवं कैलाश नीखरा को शामिल किया गया है। जो आज शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे। टूर्नामेंट में दूर दराज की राष्ट्रीय स्तर की टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें से कुछ मुकाबले आज खेले गये और कुछ आगे खेले जायेंगे। आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट के दौरान टीमों को तीन तीन के दो पूलों में बांट दिया गया है। सबको सबसे खेलने का अवसर प्राप्त होगा। अंत में प्रथम व द्वितीय के लिये दो टीमें आपस में क्रास भिडेंगे जिनमे चुनी हुई टीमों का फायनल मुकाबला देखने को मिलेगा।
आज के मुकाबले में छत्तीसगढ पुलिस और मुम्बई रही बिजेता
अखिल भारतीय बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता के दौरान आज छत्रसाल स्टेडियम पिछोर में हुये रोचक मुकाबलेां में छत्तीसगढ पुलिस की टीम का मुकाबला यूथ होस्टल देहरादून की टीम से रखा गया। जिसमें पहले मैच के दौरान छत्तीसगढ पुलिस ने देहरादून को 25-17से पराजित किया। दूसरे मुकाबले में देहरादून ने टक्कर देते हुये छत्तीसगढ पुलिस को 25-21 से सिकस्त दी। तीसरे मुकाबले में छत्तीगढ पुलिस की टीम फिर फार्म में दिखाई दी और उसने मुकाबला करते हुये दूहरादून की टीम को 25-20 से पछाडा। वहीं चैथे मुकाबले में छत्तीसगढ पुलिस की फार्म बरकरार रही और उसने देहरादून की टीम को 25-16 से पराजित करते हुये पांच मुकाबलों की श्रंखला में 3-1 से बडत बनाकर विजयश्री हासिल कर ली। वहीं दूसरे राउण्ड में दोपहर 3 बजे से छत्रसाल स्टेडियम की पिच पर ग्वालियर एवं मुम्बई की राष्ट्रीय स्तर की टीमें आमने सामने आईं और यहां मुम्बई की टीम ने ग्वालियर की टीम को लगातार 25-15, 25-10, और 25-19 से पछाडते हुये श्रंखला की विजयश्री 3-0 से अपने नाम कर ली। इस प्रकार आज हुये रोचक मुकाबलों में छत्तीसगढ पुलिस और मुम्बई की टीम विजेता रहीं। जिन्हें आगे आने वाले मुकाबलों में अपने प्रतिद्वदी टीम से भिडना होगा।
आज देखने को मिलेंगे दिग्गज टीमों के मुकाबले
छत्रसाल स्टेडियम की शानदान पिच पर आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय बाॅलीबाॅल टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबलों के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 19 फरवरी बुधवार को प्रतियोगितायें 10 से 5 बजे तक देखने को मिलेंगी। जिसके क्रम में पहला मुकाबला छत्तीसगढ पुलिस और एमआर दिल्ली की राष्ट्रीय टीम के बीच देखने को मिलेगा। वहीं दूसरे मुकाबले में स्पोर्ट अथोरिटी गुजरात की टीम अपनी प्रतिद्वंदी टीम के रूप में एनएलआईपी ग्वालियर की टीम से भिडेगी। तीसरे मुकाबले में एमआर दिल्ली की टीम को यूथ होस्टल देहरादून की ख्यातिप्राप्त टीम से भिडने का मौका मिलेगा। वहीं चैथे मुकाबले के दौरान स्पोर्ट अथोरिटी गुजरात की टीम आज की विजेता रही टीम मुम्बई के साथ रोचक मुकाबले का प्रदर्शन करेगी। चार पालियों में खेले जाने वाले इन रोचक व रोमांचकारी मुकाबलों के दौरान इनमें से सेमीफायनल के लिये टीमों का चयन किया जावेगा। जो आगे के मैच के दौरान देखने को मिलेगा।
राष्ट्रीयस्तर के प्रथम वार खेल आयोजन को देखने उमडे दर्शक
क्षे.त्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री केपीसिंह कक्काजू के संयोजन में अपने शिक्षक स्व0 गणेशदत्त पाठक की पुण्य स्मृति में क्षेत्र के वरिष्ठतम खिलाडियों के नेतृत्व में कराये जा रहे राष्ट्रीय बॅालीबाल खेल प्रतियोगिताओं के भव्य आयोजन को प्रथम वार पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। जिसे देखने के लिये क्षेत्र व दूर दराज के दर्शक छत्रसाल स्टेडियम में पहुंच रहे हैं। जिससे खिलाडियों का उत्साहवर्धन होगा एक से बडकर एक रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।
•18 से 20 तक चलने वाले आयोजन में स्टेडियम दर्शकों से भरा
आयोजक क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह सहित मंच पर मौजूद रहे कई पूर्व खिलाडी
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर नगर में शासकीय छत्रसाल स्टेडियम पर अखिल भारतीय बोलीबोल टूर्नामेंट के रोचक मुकाबले आज से प्रारंभ हो चुके हैं। एक से बडकर एक राष्ट्रीय टीमों को आमंत्रित कर अखिल भारतीय बाॅलीबाल प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह कक्काजू के संयोजन में बाहर से पधारे पूर्व खिलाडियों द्वारा शुभारंभ करते हुये रोचक मुकावलों का सिलसिला आज से प्रारंभ हुआ। पिछोर के विख्यात खिलाडी एवं खेल शिक्षक रहे स्व0 गणेश दत्त पाठक की स्मृति में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय स्तर के बॉलीबोल टूर्नामेंट में आज पहले दिन छत्तीसगढ पुलिस की टीम के साथ यूथ होस्टल देहरादून तथा ग्वालियर के साथ मुम्बई की टीमों के रोचक मुकाबले दर्शकों से खचाखच भरे छत्रसाल स्टेडियम के प्रांगण में देखने को मिले। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह कक्काजू एवं क्षेत्र के वरिष्ठ खिलाडी रह चुके वरिष्ठजनों की बनाई गई आयोजन समिति के तत्वाधान में सम्पन्न हो रहा है। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम आयोजक पिछोर के क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री केपीसिंह कक्काजू केे शिक्षक रहे स्व0 गणेशदत्त पाठक की स्मृति में आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पिछोर के शासकीय छत्रसाल स्टेडियम में 18 से 20 फरवरी 2020 तक खेला जायेगा। टूर्नामेंट के दौरान सभी प्रतियोगितायें प्रातः 9 से 05 बजे तक सम्पन्न होने जा रही हैं। अखिल भारतीय स्तर का यह बॉलीबॉल टूर्नामेंट पिछोर में पहली बार खेलप्रेमियों को देखने को मिल रहा है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर की टीमें भाग ले रही हैं। श्री सिंह ने टूर्नामेंट के आयोजन हेतु अपने समय के खिलाडी रह चुके वरिष्ठजनों की आयोजन समिति की घोषणा करते हुये आयोजन समिति के तत्वाधान टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराये जाने की बात कही। आयोजन समिति में बृजमोहन पाठक, रसीद कुर्रेशी, जेपी चैरसिया, रामेश्वरदयाल पाठक, आदित्य अग्निहोत्री, जनार्दन पाठक, श्याम पाठक, लक्ष्मीनारायण भदौरिया, रूद्र पाठक, विजयसिंह यादव, राजेन्द्र भटट, देवेन्द्र भट्ट, कोमलसिंह, जहीर खांन, आविद खान, किशोरी भट्ट, सुरेश मिश्रा, एवं कैलाश नीखरा को शामिल किया गया है। जो आज शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे। टूर्नामेंट में दूर दराज की राष्ट्रीय स्तर की टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें से कुछ मुकाबले आज खेले गये और कुछ आगे खेले जायेंगे। आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट के दौरान टीमों को तीन तीन के दो पूलों में बांट दिया गया है। सबको सबसे खेलने का अवसर प्राप्त होगा। अंत में प्रथम व द्वितीय के लिये दो टीमें आपस में क्रास भिडेंगे जिनमे चुनी हुई टीमों का फायनल मुकाबला देखने को मिलेगा।
आज के मुकाबले में छत्तीसगढ पुलिस और मुम्बई रही बिजेता
अखिल भारतीय बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता के दौरान आज छत्रसाल स्टेडियम पिछोर में हुये रोचक मुकाबलेां में छत्तीसगढ पुलिस की टीम का मुकाबला यूथ होस्टल देहरादून की टीम से रखा गया। जिसमें पहले मैच के दौरान छत्तीसगढ पुलिस ने देहरादून को 25-17से पराजित किया। दूसरे मुकाबले में देहरादून ने टक्कर देते हुये छत्तीसगढ पुलिस को 25-21 से सिकस्त दी। तीसरे मुकाबले में छत्तीगढ पुलिस की टीम फिर फार्म में दिखाई दी और उसने मुकाबला करते हुये दूहरादून की टीम को 25-20 से पछाडा। वहीं चैथे मुकाबले में छत्तीसगढ पुलिस की फार्म बरकरार रही और उसने देहरादून की टीम को 25-16 से पराजित करते हुये पांच मुकाबलों की श्रंखला में 3-1 से बडत बनाकर विजयश्री हासिल कर ली। वहीं दूसरे राउण्ड में दोपहर 3 बजे से छत्रसाल स्टेडियम की पिच पर ग्वालियर एवं मुम्बई की राष्ट्रीय स्तर की टीमें आमने सामने आईं और यहां मुम्बई की टीम ने ग्वालियर की टीम को लगातार 25-15, 25-10, और 25-19 से पछाडते हुये श्रंखला की विजयश्री 3-0 से अपने नाम कर ली। इस प्रकार आज हुये रोचक मुकाबलों में छत्तीसगढ पुलिस और मुम्बई की टीम विजेता रहीं। जिन्हें आगे आने वाले मुकाबलों में अपने प्रतिद्वदी टीम से भिडना होगा।
आज देखने को मिलेंगे दिग्गज टीमों के मुकाबले
छत्रसाल स्टेडियम की शानदान पिच पर आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय बाॅलीबाॅल टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबलों के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 19 फरवरी बुधवार को प्रतियोगितायें 10 से 5 बजे तक देखने को मिलेंगी। जिसके क्रम में पहला मुकाबला छत्तीसगढ पुलिस और एमआर दिल्ली की राष्ट्रीय टीम के बीच देखने को मिलेगा। वहीं दूसरे मुकाबले में स्पोर्ट अथोरिटी गुजरात की टीम अपनी प्रतिद्वंदी टीम के रूप में एनएलआईपी ग्वालियर की टीम से भिडेगी। तीसरे मुकाबले में एमआर दिल्ली की टीम को यूथ होस्टल देहरादून की ख्यातिप्राप्त टीम से भिडने का मौका मिलेगा। वहीं चैथे मुकाबले के दौरान स्पोर्ट अथोरिटी गुजरात की टीम आज की विजेता रही टीम मुम्बई के साथ रोचक मुकाबले का प्रदर्शन करेगी। चार पालियों में खेले जाने वाले इन रोचक व रोमांचकारी मुकाबलों के दौरान इनमें से सेमीफायनल के लिये टीमों का चयन किया जावेगा। जो आगे के मैच के दौरान देखने को मिलेगा।
राष्ट्रीयस्तर के प्रथम वार खेल आयोजन को देखने उमडे दर्शक
क्षे.त्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री केपीसिंह कक्काजू के संयोजन में अपने शिक्षक स्व0 गणेशदत्त पाठक की पुण्य स्मृति में क्षेत्र के वरिष्ठतम खिलाडियों के नेतृत्व में कराये जा रहे राष्ट्रीय बॅालीबाल खेल प्रतियोगिताओं के भव्य आयोजन को प्रथम वार पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। जिसे देखने के लिये क्षेत्र व दूर दराज के दर्शक छत्रसाल स्टेडियम में पहुंच रहे हैं। जिससे खिलाडियों का उत्साहवर्धन होगा एक से बडकर एक रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।
COMMENTS