जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... •₹10000 की मांग पूरी न करने को लेकर किया गया था हवाई फायर •भौंती थाना एवं पिछोर थाने के बीच उलझा मामला ह...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
•₹10000 की मांग पूरी न करने को लेकर किया गया था हवाई फायर
•भौंती थाना एवं पिछोर थाने के बीच उलझा मामला
हिम्मतपुर-पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी हिम्मतपुर के ग्राम कुन्डलपुर में 28 फरवरी की रात लगभग 8:00 बजे कांग्रेसी नेता गिरन पाल के घर पर दवियागोविंद निवासी बलवेन्द्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह चौहान एवं कप्तान पाल पुत्र काशीराम पाल निवासी दवियागोविंद ने गिरनपाल के घर पहुंच कर आवाज लगाई तो उसकी पत्नी पिस्ता पाल घर से बाहर आई तो दोनों लोग कहने लगे कि हमें ₹10000 की जरूरत है आप 10000 रू, तुरंत दो एवं गिरन की पत्नी पिस्ता पाल ₹10000 देने से मना कर दिया तो दोनों आरोपी शराब के नशे में धुत थे एवं अपने देसी कट्टे से हवाई फायर कर दिया जिसकी आवाज सुनकर पड़ोस में रह रहे संजीव राजा चौहान एवं शुगर सिंह पाल निवासी बिरौली थाना पिछोर ने आकर बीच बचाव किया एवं बाद में इन दोनों पड़ोसियों को देखकर आरोपी अपनी बाइक लेकर भाग गए बाइक बहुत तेजी से दौड़आते हुए भागे एवं आगे चलकर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह घायल हो गए लेकिन देर रात दोनों आरोपी भौंती थाने में पहुंचे एवं कहने लगे कि गिरन पाल एवं उसके बेटों ने हम पर बंदूक से फायर कर दिया है और हम घायल हो गए हैं लेकिन पुलिस ने उन्हें शिवपुरी जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है लेकिन फरियादी पिस्ता पत्नी गिरन पाल का कहना है की घटना ग्राम कुन्डलपुर के पास हमारे कुआं पर घटित हुई है जो पिछोर थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर पुलिस चौकी में आता है एवं फरियादी पिसता पत्नी गिरन पाल ने रात को तुरंत हिम्मतपुर पुलिस को घटना की सूचना दी तो घटनास्थल पर तुरंत पुलिस बल पहुंचा एवं कट्टे से फायर किया गया कारतूस पुलिस ने जप्त कर लिया है एवं मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी फिलहाल यहां पर बता दें कि अभी दोनों तरफ से कोई केस कायम नहीं हुआ है लेकिन पुलिस मामले की हकीकत जानकारी जानने में जुटी है एवं इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर पुलिस कार्यवाही करेगी
*रानू परिहार पत्रकार*
•₹10000 की मांग पूरी न करने को लेकर किया गया था हवाई फायर
•भौंती थाना एवं पिछोर थाने के बीच उलझा मामला
हिम्मतपुर-पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी हिम्मतपुर के ग्राम कुन्डलपुर में 28 फरवरी की रात लगभग 8:00 बजे कांग्रेसी नेता गिरन पाल के घर पर दवियागोविंद निवासी बलवेन्द्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह चौहान एवं कप्तान पाल पुत्र काशीराम पाल निवासी दवियागोविंद ने गिरनपाल के घर पहुंच कर आवाज लगाई तो उसकी पत्नी पिस्ता पाल घर से बाहर आई तो दोनों लोग कहने लगे कि हमें ₹10000 की जरूरत है आप 10000 रू, तुरंत दो एवं गिरन की पत्नी पिस्ता पाल ₹10000 देने से मना कर दिया तो दोनों आरोपी शराब के नशे में धुत थे एवं अपने देसी कट्टे से हवाई फायर कर दिया जिसकी आवाज सुनकर पड़ोस में रह रहे संजीव राजा चौहान एवं शुगर सिंह पाल निवासी बिरौली थाना पिछोर ने आकर बीच बचाव किया एवं बाद में इन दोनों पड़ोसियों को देखकर आरोपी अपनी बाइक लेकर भाग गए बाइक बहुत तेजी से दौड़आते हुए भागे एवं आगे चलकर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह घायल हो गए लेकिन देर रात दोनों आरोपी भौंती थाने में पहुंचे एवं कहने लगे कि गिरन पाल एवं उसके बेटों ने हम पर बंदूक से फायर कर दिया है और हम घायल हो गए हैं लेकिन पुलिस ने उन्हें शिवपुरी जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है लेकिन फरियादी पिस्ता पत्नी गिरन पाल का कहना है की घटना ग्राम कुन्डलपुर के पास हमारे कुआं पर घटित हुई है जो पिछोर थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर पुलिस चौकी में आता है एवं फरियादी पिसता पत्नी गिरन पाल ने रात को तुरंत हिम्मतपुर पुलिस को घटना की सूचना दी तो घटनास्थल पर तुरंत पुलिस बल पहुंचा एवं कट्टे से फायर किया गया कारतूस पुलिस ने जप्त कर लिया है एवं मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी फिलहाल यहां पर बता दें कि अभी दोनों तरफ से कोई केस कायम नहीं हुआ है लेकिन पुलिस मामले की हकीकत जानकारी जानने में जुटी है एवं इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर पुलिस कार्यवाही करेगी
*रानू परिहार पत्रकार*
COMMENTS