जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... होटल लैंडमार्क कार्यक्रम आयोजक-- ला. अनुराधा श्रीवास्तव रीवा शहर में आयोजित हुआ लायंस ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
होटल लैंडमार्क
कार्यक्रम आयोजक-- ला. अनुराधा श्रीवास्तव
रीवा शहर में आयोजित हुआ लायंस क्लब का भव्य रीजन कॉन्फ्रेंस...
समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी संस्था लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 - सी के तहत रीवा शहर के होटल लैंडमार्क में लायंस क्लब का रीजन कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया ,जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली विभूतियों का सम्मान समारोह भी हुआ l
रीजन चेयरमैन अनुराधा श्रीवास्तव के अध्यक्षता में आयोजित 'अमोघ ' रीजन कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रीजन के अंतर्गत रीवा शहर के क्लब जिनमें रीवा ग्रेट, ,रीवा रॉयल, लायंस क्लब सतना गैलेक्सी, छतरपुर और खजुराहो क्लब के सदस्यों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, जिसमें इन क्लबों के द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों को यहां बताया गया तथा श्रेष्ठ कार्य करने वाले क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं ध्वज वंदना विद्याशिल्प एकेडमी की
छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में कई नई प्रयोग किए । सभी लायंस ने अपने क्लब की गतिविधियों को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन मे स्क्रीन पर दिखाया । कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बैनर प्रेजेंटेशन रहा ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व की नोट स्पीकर के तौर पर पधारे पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3233-E1 ग्वालियर से लाॅयन नितिन मांगलिक जी एवं डिस्ट्रिक्ट जज श्री ए के सिंह के द्वारा बड़े ही भाव पूर्ण सारगर्भित उद्बोधन व्यक्त किए गए ।
वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर ऑनरेरी
गवर्नर श्री कृष्णा रावत छतरपुर ,सुधीर सिंह राठौर (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज),
डी के पाठक (प्राचार्य सेंट्रल अकैडमी रीवा ),कार्यक्रम में विंध्य प्राइड के तहत मध्यप्रदेश के विभु सूरी एन्टरप्रेन्योर, जितेंद्र गुप्ता जेल अधीक्षक,रविता पाठक, राजीव शुक्ला ( पत्रकार) खजुराहो, डा .आरती तिवारी, दीपक शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, सिद्धार्थ श्रीवास्तव युवा कवि ,को मंच के माध्यम से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में आए हुए लोगों को स्मृति चिन्ह तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं गेम्स के द्वारा मनोरंजन भी किया गया, कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र आर्य ला .ऐ. के .खान तथा अतीशा श्रीवास्तव के द्वारा किया गया , आए हुए लाॅयस साथियों ने इस बेहतरीन , शानदार रीजन कॉन्फ्रेंस के लिए रीजन चेयरमैन ला .अनुराधा श्रीवास्तव को सभी ने धन्यवाद दिया तथा काफी सराहना की।
होटल लैंडमार्क
कार्यक्रम आयोजक-- ला. अनुराधा श्रीवास्तव
रीवा शहर में आयोजित हुआ लायंस क्लब का भव्य रीजन कॉन्फ्रेंस...
समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी संस्था लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 - सी के तहत रीवा शहर के होटल लैंडमार्क में लायंस क्लब का रीजन कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया ,जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली विभूतियों का सम्मान समारोह भी हुआ l
रीजन चेयरमैन अनुराधा श्रीवास्तव के अध्यक्षता में आयोजित 'अमोघ ' रीजन कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रीजन के अंतर्गत रीवा शहर के क्लब जिनमें रीवा ग्रेट, ,रीवा रॉयल, लायंस क्लब सतना गैलेक्सी, छतरपुर और खजुराहो क्लब के सदस्यों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, जिसमें इन क्लबों के द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों को यहां बताया गया तथा श्रेष्ठ कार्य करने वाले क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं ध्वज वंदना विद्याशिल्प एकेडमी की
छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में कई नई प्रयोग किए । सभी लायंस ने अपने क्लब की गतिविधियों को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन मे स्क्रीन पर दिखाया । कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बैनर प्रेजेंटेशन रहा ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व की नोट स्पीकर के तौर पर पधारे पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3233-E1 ग्वालियर से लाॅयन नितिन मांगलिक जी एवं डिस्ट्रिक्ट जज श्री ए के सिंह के द्वारा बड़े ही भाव पूर्ण सारगर्भित उद्बोधन व्यक्त किए गए ।
वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर ऑनरेरी
गवर्नर श्री कृष्णा रावत छतरपुर ,सुधीर सिंह राठौर (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज),
डी के पाठक (प्राचार्य सेंट्रल अकैडमी रीवा ),कार्यक्रम में विंध्य प्राइड के तहत मध्यप्रदेश के विभु सूरी एन्टरप्रेन्योर, जितेंद्र गुप्ता जेल अधीक्षक,रविता पाठक, राजीव शुक्ला ( पत्रकार) खजुराहो, डा .आरती तिवारी, दीपक शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, सिद्धार्थ श्रीवास्तव युवा कवि ,को मंच के माध्यम से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में आए हुए लोगों को स्मृति चिन्ह तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं गेम्स के द्वारा मनोरंजन भी किया गया, कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र आर्य ला .ऐ. के .खान तथा अतीशा श्रीवास्तव के द्वारा किया गया , आए हुए लाॅयस साथियों ने इस बेहतरीन , शानदार रीजन कॉन्फ्रेंस के लिए रीजन चेयरमैन ला .अनुराधा श्रीवास्तव को सभी ने धन्यवाद दिया तथा काफी सराहना की।
COMMENTS