जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... देवरी - देवरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोभी व ग्राम पंचायत सुना में दिन शनिवार को करीब 26 लाख के...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
देवरी - देवरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोभी व ग्राम पंचायत सुना में दिन शनिवार को करीब 26 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन मुख्य अतिथि के रूप मै मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री व देवरी क्षेत्र के बिधायक हर्ष यादव जी व विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष देवरी आंचल आठया व जनभागीदारी अध्यक्ष देवरी कॉलेज आशीष बाबा राजोरिया के करकमलो द्वारा सामुदायिक भवन स्वागत गेट सी सी रोड़ आदि बिकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया तथा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंत्री जी ने कहा कि डोभी ग्राम व सुना ग्राम के लोगो से मेरा बहुत गहरा व घनिष्ठ सम्बध जुडा हुआ है आज मै मंत्री भी हूॅ आप सब के आर्शीवाद से हूँ आज जो भी विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया है ये अभी शुरुआत है आप सब की जो भी मांग होगी सभी मांगो के कार्य निश्चित रूप से किये जायेगे व बिकास का दौर चलता रहेगा में आप लोगो के लिये मंत्री या विधायक नही हू आपके बीच का व्यक्ति ही हू मै सदा आपके साथ खडा हूॅ आप सब की व क्षेत्र की समस्या का निराकरण करना मेरा प्रथम कर्तव्य है । कार्यक्रम के बाद सलैया ग्राम मै जन चौपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्या का निराकरण किया गया
देवरी - देवरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोभी व ग्राम पंचायत सुना में दिन शनिवार को करीब 26 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन मुख्य अतिथि के रूप मै मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री व देवरी क्षेत्र के बिधायक हर्ष यादव जी व विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष देवरी आंचल आठया व जनभागीदारी अध्यक्ष देवरी कॉलेज आशीष बाबा राजोरिया के करकमलो द्वारा सामुदायिक भवन स्वागत गेट सी सी रोड़ आदि बिकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया तथा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंत्री जी ने कहा कि डोभी ग्राम व सुना ग्राम के लोगो से मेरा बहुत गहरा व घनिष्ठ सम्बध जुडा हुआ है आज मै मंत्री भी हूॅ आप सब के आर्शीवाद से हूँ आज जो भी विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया है ये अभी शुरुआत है आप सब की जो भी मांग होगी सभी मांगो के कार्य निश्चित रूप से किये जायेगे व बिकास का दौर चलता रहेगा में आप लोगो के लिये मंत्री या विधायक नही हू आपके बीच का व्यक्ति ही हू मै सदा आपके साथ खडा हूॅ आप सब की व क्षेत्र की समस्या का निराकरण करना मेरा प्रथम कर्तव्य है । कार्यक्रम के बाद सलैया ग्राम मै जन चौपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्या का निराकरण किया गया
COMMENTS