जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... शिवपुरी। फल का ठेला लगाने वाला युवक शनिवार को परिवार सहित कपड़ों पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने के इरादे ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
जेल का निरीक्षण कर लौटे एसपी चंदेल को जितेन्द्र ने दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि वह फल का ठेला कोर्ट रोड पर लगाता था। वहां से हटाए जाने के बाद उसकी हालत खराब हो गई।
शिवपुरी। फल का ठेला लगाने वाला युवक शनिवार को परिवार सहित कपड़ों पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने के इरादे से एसपी आफिस पहुंचा। एसपी राजेश चंदेल से बोला कि 5 सूदखोरों ने उनका जीना दुश्वार कर रखा है। आए दिन धमकी देते हैं। 21 हजार रुपए उधार लिए थे। 40 हजार रुपए जमा कर दिए हैं, जबकि अब भी यह ब्याज और मूल राशि को लेकर दबाव बनाते हैं। एसपी चंदेल ने पुलिस के वाहन में युवक को फिजीकल थाने भेजा। जिसके बाद पुलिस ने 5 सूदखोरों पर कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
कमलागंज में रहने वाला और कोर्ट रोड पर फल बेचने वाला युवक जितेंद्र उम्र 28 वर्ष परिवार सहित एसपी कार्यालय पहुंचा। यहां उसने, पत्नी, मां सहित दोनों मासूम बच्चों पर पेट्रोल छिड़क रखा था।
पैसे नहीं देता तो सूदखोर जान से मारने की धमकी देते हैं। इसलिए वह जिंदा रहना नहीं चाहता और परिवार सहित आग लगाकर आत्महत्या करना चाहता है। फिजीकल टीआई सुनील खेमरिया ने बताया कि जितेन्द्र राठौर की शिकायत पर आरोपी टिवंकल खटीक, विकास खटीक, गिरजा खटीक, रवि खटीक, कपिल राठौर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
22 हजार लिए थे, नहीं खत्म हुआ कर्जा
जितेन्द्र ने टिवंकल खटीक से 4 हजार उधार लिए। 10 प्रतिशत ब्याज की दर से 400 पहले ही काट लिए 3600 रुपए दिए। अब 200 रुपए प्रतिदिन वसूल रहा है। विकास खटीक से 3 हजार रुपए लिए। यह 125 रुपए रोज जितेन्द्र से वसूलता है।
गिरजा खटीक से 5 हजार लिए यह प्रति सप्ताह 500 रुपए वसूलती है। दो साल से यही सिलसिला चल रहा है। एक और रवि खटीक की मां मसाले वाली से 5 हजार रुपए 10 प्रतिशत ब्याज पर लिए यह 500 रुपए सप्ताह वसूलती हैं। इसी तरह कपिल राठौर से 5 हजार रुपए लिए 10 प्रतिशत ब्याज और 500 रुपए सप्ताह वसूल रहा है।
तीन साल से जितेन्द्र उसके पैसे पटा रहा है लेकिन कर्जा हैं घटने का नाम नहीं ले रहा। जितेन्द्र ने बताया कि उसने इन पांचों लोगों से कुल 21 हजार रुपए कर्जा लिया था। वह अभी तक हजारों रुपए इन पांचों को दे चुका हैं बावजूद इसके उसके कर्जा खत्म नहीं हो रहा है।
यह बोले टीआई
- युवक जितेन्द्र ने कर्ज लिया था। कर्ज देने वाले लोग उसे प्रताड़ित कर रहे थे। युवक की शिकायत के बाद 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। - सुनील खेमरिया, टीआई फिजीकल शिवपुरी
COMMENTS