जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... लखीमपुर: रसूख जमाकर अफसरों से दोस्ती करने वाले खनन कारोबारी अब भी बेधड़क हैं, उन पर प्रशासन और पुलिस के अभिया...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
जबकि फूलबेहड़ क्षेत्र में बालू और ओयल, देवकली आदि इलाकों में मिट्टी का अवैध खनन बदस्तूर जारी है। सूत्रों के मुताबिक, धरपकड़ अभियान के दौरान चहेतों के वाहन छोड़ दिए गए।
लखीमपुर: रसूख जमाकर अफसरों से दोस्ती करने वाले खनन कारोबारी अब भी बेधड़क हैं, उन पर प्रशासन और पुलिस के अभियान का कोई फर्क नहीं पड़ा है। यह जानकार बेहद हैरानी होगी कि पिछले दो दिनों में उन ट्रैक्टर मालिकों पर ही कार्रवाई हुई है, जो किराया लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चलवाते हैं, खनन कराने वाले बड़े हाथों पर कोई शिकंजा नहीं कसा गया है।
प्रभारी मंत्री के सख्त रुख के बाद से ही अधिकारी सड़क पर उतरे हुए हैं लेकिन, विभागीय कार्रवाई में सिर्फ 22 ट्रॉले व डंपर सीज किए गए थे। खनन कराने वाले किसी बड़े चेहरे दूसरे दिन अधिकारियों की टीम ने तेतारपुर, फूलबेहड़ आदि इलाकों का भ्रमण किया लेकिन, दावा किया गया कि एक अवैध बालू से भरा एक भी वाहन नहीं पकड़ा गया।
-------------------------------------------------------
सर्वा शिवपुरी और मोहम्मदी सराय में है खनन का ठेका
खनन विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक शारदा नदी पार सर्वा शिवपुरी में 13 हेक्टेयर और मोहम्मदी के गोमती पुल के पार मोहम्मदी सराय में सिर्फ दो हेक्टेयर क्षेत्रफल में ही बालू खदान का ठेका है लेकिन, सफेदपोशों के संरक्षण में गूम पिपरा, तेतारपुर जैसे इलाकों से प्रतिदिन हजारों क्विंटल बालू निकाला जा रहा है।
-------------------------------------------------------
मिट्टी खनन का नहीं है कोई ठेका
बालू के साथ ही मिट्टी खनन का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है। देवकली रोड, ओयल, खीरी आदि क्षेत्रों में किसानों के खेतों का औने-पौने दामों पर अधिग्रहण कर मिट्टी खोदी जा रही है। बताते हैं कि कई जगहों पर मिट्टी खनन को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत भी की लेकिन, सभी चुप्पी साधे हैं।
---------------------------------------------------------
जिम्मेदार की सुनिए
खनन अधिकारी अजीत पांडेय का कहना है कि 22 ट्रॉले पकड़े गए हैं। अवैध कारोबार को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी कीमत पर अब अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।
COMMENTS