जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... शिवपुरी शहर में बायपास मार्ग को चौड़ा करने के लिए चलाई जा रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम सोमवार को एकाएक विवाद में ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
नाराज युवक की यातायात प्रभारी रणवीर सिंह से झड़प हो गई। विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई हो गई। यातायात प्रभारी व युवक के बीच मारपीट होने के बाद पास में खड़े पुलिस बल के जवानों ने इस युवक को लाठियों से जमकर पीटा।
शिवपुरी शहर में बायपास मार्ग को चौड़ा करने के लिए चलाई जा रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम सोमवार को एकाएक विवाद में आ गई। इस भेदभावपूर्ण कार्रवाई का विरोध करने आए एक युवक की पुलिसकर्मियों ने जमकर लाठियों से पिटाई कर दी।
शिवपुरी। शिवपुरी शहर में बायपास मार्ग को चौड़ा करने के लिए चलाई जा रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम सोमवार को एकाएक विवाद में आ गई। इस भेदभावपूर्ण कार्रवाई का विरोध करने आए एक युवक की पुलिसकर्मियों ने जमकर लाठियों से पिटाई कर दी। पोहरी रोड पर नए बस स्टैड के सामने युवक की दुकान को अतिक्रमण बताकर जेसीबी मशीन से हटा दिया गया था।
इस झड़प में शिवपुरी एसडीएम अतेंद्र गुर्जर ने भी इस युवक को चांटे मारे। इस विवाद के बाद पुलिसकर्मियों ने इस युवक पर जमकर लाठियां भांजी और पकड़कर कोतवाली में बंद कर दिया। जिस युवक के साथ विवाद हुआ है उसका नाम अंकित बताया जा रहा है। यह युवक अपनी दुकान हटाए जाने से नाराज था। सोमवार को विवाद की स्थिति इसलिए भी बनी कि यह मुहिम एबी रोड के लिए गुना से ग्वालियर बायपास के लिए चली थी लेकिन एकाएक यह पोहरी रोड पर नए बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने क्यों पहुंच गई। कुल मिलाकर शिवपुरी के अफसरों पर भेदभाव और मनमानी के आरोप तो पहले ही लग रहे थे। अब युवक से मारपीट के बाद यह मुहिम विवादों में आ गई है।
COMMENTS