जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... ग्वालियर। शहर की पॉश कॉलोनी डीडी नगर से पुलिस ने हाई प्रोफाइल देह व्यापार का भंडाफोड किया है। जिसमें 4 लड़...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
जिस पर तत्काल महाराजपुरा सीएसपी रवि भदौरिया को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। सीएसपी रवि भदौरिया ने पहले सूचना की तस्दीक के लिए अपनी गोपनीय टीम लगाई। जब यह पुष्टि हो गई तो रविवार को एक सिपाही को ग्राहक बनाकर वहां भेजा गया। जब सिपाही से वहां देह व्यापार का सौदा किया गया तो उसने इशारा किया। जिस पर सीएसपी रवि भदौरिया, सीएसपी नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीमों ने डीडी नगर के मकान में दबिश दी। अंदर कमरों में लड़कियों के साथ 5 युवक आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पुलिस ने मौके से मकान की मालकिन के साथ 4 युवतियां भी पकड़ी है।
ग्वालियर। शहर की पॉश कॉलोनी डीडी नगर से पुलिस ने हाई प्रोफाइल देह व्यापार का भंडाफोड किया है। जिसमें 4 लड़कियों सहित कुल 9 लोग पकड़े गए हैं। पकड़े गए युवकों में एक नगर निगम का बाबू और एक ठेकेदार लड़कियों के साथ बिस्तर पर मिले हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार शाम एसपी ग्वालियर के व्हॉट्सएप पर आई शिकायत के बाद की है। पकड़ी गई लड़कियों को ग्राहक आने पर कॉल कर बुलाया जाता था। पकड़ी गई सभी महिलाओं ने अपने खर्चे पूरे करने के लिए देह व्यापार की बात भी कबूली है। घटना स्थल से एक फोटो एलबम, मोबाइल में एलबम व डायरी में कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट मिली है। पुलिस ने सीटा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन व्हॉट्सएप नंबर पर दो दिन पहले महाराजपुरा के डीडी नगर में जीएल-1545 में संदिग्ध गतिविधियां चलने की सूचना मिली थी।
ननि का ठेकेदार, बाबू व व्यापारी सब थे शौकीन
पकड़े गए युवकों की पहचान मनीष शाक्य (35) पुत्र नारायण शाक्य निवासी मरघट खाना लश्कर, जावेद (19) पुत्र अकबर निवासी मेवाती मोहल्ला बहोड़ापुर, दीपक (43) पुत्र मोहन बसंल निवासी तिकोनिया मुरार, खेमचन्द्र (56) पुत्र लालादास निवासी लक्ष्मीगंज सतीनगर, डीके राजपूत (27) पुत्र ओमकार राजपूत वीनसस्कूल के पास आनंद नगर बहोड़ापुर के रूप में हुई है। इनमें डीके राजपूत नगर निगम में ठेकेदारी करता है। जबकि खेमचन्द्र नगर निगम का बाबू है। जबकि दीपक बंसल मुरार का व्यापारी है। यह सभी शौकीन मिजाज थे। सबसे अधिक उम्र का खेमचन्द्र मौके पर सबसे कम उम्र की लड़की के साथ पकड़ा गया है।
विधवा महिला 5 साल से चला रही थी रैकेट
डीडी नगर में विधवा महिला है। वह पिछले 5 महीने से यहां देह व्यापार चला रही थी। मनीष शाक्य एजेंट था जो ग्राहकों का इंतजाम करता था। ग्राहक तय होते ही उन्हें मोबाइल में ही कॉल गर्ल के फोटो एलबम दिखाता था। सिलेक्ट होने पर ऑन कॉल लड़कियों की व्यवस्था करता था।
2 हजार रेट, उम्र कम होते ही बढ़ते थे रुपए
पकड़े गई युवतियों ने पूछताछ में अपने खर्चे पूरे करने देह व्यापार मर्जी से करना कबूल किया है। मनीष ने पूछताछ में बताया है कि 2 हजार से वह रेट शुरू करते थे। फिर जैसा ग्राहक फंस जाए। ग्राहक को जितनी कम उम्र की लड़की चाहिए होती थी पैसा उतना अधिक खर्च करना पड़ता था। वैसे तो बुकिंग के बाद कॉल गर्ल को ज्यादातर लोग ले जाते थे, लेकिन जिनके पास ठिकाना नहीं होता था वह डीडी नगर में ममता के घर का उपयोग करते थे। उसका चार्ज कॉल गर्ल से ममता को मिलता था।
यह सामान भी मिला
पुलिस को मौके से एक फोटो एलबम मिली है। जिसमें 8 लड़कियों के फोटो व नाम है। इसके अलावा मनीष के मोबाइल में भी कुछ लड़कियों के फोटो हैं। एक डायरी भी मिली है जिसमें लड़कियों के कॉन्ट्रेक्ट नंबर सहित कुछ ग्राहकों को नंबर भी हैं। पुलिस इन डायरी व एलबम को स्केन कर रही है।
COMMENTS