जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... शिवपुरी जिले में रविवार को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा राशन की दुकानों पर अंडा, मांस मछली एवं चिकन वितरण तथ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
इस मांसाहार वितरण पर रोक की मांग की गई। इस रैली में समस्त जैन मंदिर के पदाधिकारी,समस्त महिला मण्डल,नवयुवक मण्डल, बालिका मण्डल,सभी पाठशाला परिवार के बच्चे सेवा भावी मण्डल सहित भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
शिवपुरी जिले में रविवार को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा राशन की दुकानों पर अंडा, मांस मछली एवं चिकन वितरण तथा राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र पर अंडा वितरण के प्रस्ताव को लेकर विरोध में एक रैली निकालकर ज्ञापन दिया गया।
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में रविवार को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा राशन की दुकानों पर अंडा, मांस मछली एवं चिकन वितरण तथा राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र पर अंडा वितरण के प्रस्ताव को लेकर विरोध में एक रैली निकालकर ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय शाकाहार परिषद एवं सकल जैन समाज शिवपुरी के तत्वाधान में शाकाहार रैली का आयोजन कर तहसीलदार को एक ज्ञापन दिया गया।
पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन-
इस रैली में शामिल शाकाहार समर्थकों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया गया जिसे शिवपुरी तहसीलदार ने ग्रहण किया। ज्ञापन का वाचन करते हुए महेन्द्र जैन भैयन ने कहा कि भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा विजन डाक्यूमेन्ट 2035 के तहत 1अप्रेल 2020 से आगामी 15 वर्ष तक भारतीय संस्कृति को नष्ट करने के लिए ये निन्दनीय निर्णय लिया गया है जिसमें राशन की दुकानों पर अण्डा माँस मछली एवं चिकन का वितरण सस्ते दाम पर किया जाएगा।
इस रैली में शामिल शाकाहार समर्थकों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया गया जिसे शिवपुरी तहसीलदार ने ग्रहण किया। ज्ञापन का वाचन करते हुए महेन्द्र जैन भैयन ने कहा कि भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा विजन डाक्यूमेन्ट 2035 के तहत 1अप्रेल 2020 से आगामी 15 वर्ष तक भारतीय संस्कृति को नष्ट करने के लिए ये निन्दनीय निर्णय लिया गया है जिसमें राशन की दुकानों पर अण्डा माँस मछली एवं चिकन का वितरण सस्ते दाम पर किया जाएगा।
मांसाहार की दुकानें बढ़ेंगी और बीमारियां फैलेंगी-
रैली में शामिल लोगों ने बताया कि इस एक गलत निर्णय से गली गली में माँसाहार की दुकानें खुल जाएंगी, जिसके कारण अनेक बीमारियाँ फैलेंगी। इसके अलावा माँस बिक्रय के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कार्यरत शाकाहारी लोगों को रोजगार छोड़ना पड़ेगा जिससे देश में बेरोजगारी बढेगी। इसी प्रकार मप्र सरकार द्वारा भी 1 अप्रेल से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अण्डा वितरण का बहुत ही घटिया निर्णय लिया गया है जिसमें छोटे छोटे बच्चों को बचपन से ही माँसाहारी बनाकर उनका भी धर्म भ्रष्ट किया जाएगा।
रैली में शामिल लोगों ने बताया कि इस एक गलत निर्णय से गली गली में माँसाहार की दुकानें खुल जाएंगी, जिसके कारण अनेक बीमारियाँ फैलेंगी। इसके अलावा माँस बिक्रय के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कार्यरत शाकाहारी लोगों को रोजगार छोड़ना पड़ेगा जिससे देश में बेरोजगारी बढेगी। इसी प्रकार मप्र सरकार द्वारा भी 1 अप्रेल से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अण्डा वितरण का बहुत ही घटिया निर्णय लिया गया है जिसमें छोटे छोटे बच्चों को बचपन से ही माँसाहारी बनाकर उनका भी धर्म भ्रष्ट किया जाएगा।
COMMENTS