जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... शिवपुरी। जिले से गुजरने वाले एबी रोड पर एक कोरोना संदिग्ध युवक और उसके साथी को ट्रक ड्राइवर सड़क पर छोड़कर ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
उन्होंने अपनी कार रोककर एंबुलेंस बुलाई और बीमार युवक को अस्पताल भेजा।
शिवपुरी। जिले से गुजरने वाले एबी रोड पर एक कोरोना संदिग्ध युवक और उसके साथी को ट्रक ड्राइवर सड़क पर छोड़कर चला गया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले का निवासी युवक अमृत पिता रामचरण, उम्र 24 वर्ष अपने साथी याकूब मोहम्मद के साथ गुजरात के सूरत शहर से उत्तरप्रदेश स्थित अपने घर जा रहा था। उसकी तबीयत खराब होने पर ट्रक ड्राइवर उसे कोलारस बाइपास पर छोड़कर भाग गया। संयोग से लुकवासा तरफ से आ रहे भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा की नजर बीमार युवक और उसके साथी पर पड़ी।
युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां युवक को आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया। लेकिन इलाज के दौरान बेहोशी की स्थिति में ही शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई। संदिग्ध युवक की मौत के बाद स्वास्थ महकमे और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सिविल सर्जन डॉक्टर पीके खरे ने इस बात की पुष्टि की है । सीएमएचओ डॉक्टर एएल शर्मा ने बताया कि युवक का सैंपल ले लिया गया है, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई।
COMMENTS