जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... शिवपुरी ग्राम सांजोर में कोली परिवार द्वारा विकास शर्मा को 13 मई को मल मूत्र पिलाकर आत्महत्या के लिए के लिए ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
शिवपुरी ग्राम सांजोर में कोली परिवार द्वारा विकास शर्मा को 13 मई को मल मूत्र पिलाकर आत्महत्या के लिए के लिए प्रेरित किया और मल मूत्र पिलाने से आहात होकर कर 13 मई को श्री विकास शर्मा ने अपने घर मेंो फांसी लगा ली और अपने प्राण त्याग दिए श्री विकास ने मरने से पहले अपने हस्तलिखित सुसाइड नोट और स्वयं द्वारा बनाया गया वीडियो मैं कहा कि कि मुझे कोली परिवार की प्रियंका कोली मनोज कोली तारावती कोली ने पहले तो मुझे चप्पलों से मारा इससे भी पेट नहीं भरा तो जल चढ़ाने के लिए लाया लोटा छुड़ाकर लोटा में की गई पेशाब मल मूत्र को विकास के मुंह में भरा आहत होकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं ऐसा लिखा था थाना प्रभारी त्चतुर्वेदी ने कोली परिवार से सांठगांठ कर एफ आई आर में मल मल मूत्र का कोई जिक्र नहीं किया थाना प्रभारी अमोला ने मल मूत्र की कोई धारा नहीं लगाई थाना प्रभारी अमोला के वीडियो वीडियो वायरल वायरल में साफ कह रहे हैं की विकास शर्मा को कोई मल मूत्र नहीं खिलाया गया इससे आहत होकर ब्राह्मण समाज ज्ञापन के माध्यम से के सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा विवाह सम्मेलन के संयोजक राजेंद्र पिपलोदा तथा विजय शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल जी को सौंपा गया ज्ञापन में मांग की कि थाना प्रभारी अमोला को तत्काल निलंबित किया जाए और जांच कर एफ आई आर में मल मूत्र की धारा बढ़ाई जाए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक बनाने के लिए वरिष्ठ कार्यालय क को लिखा जाए जल्दी से जल्दी न्याय मिल सके विकास शर्मा के छोटे भाई को नौकरी दी जाए तथा 50 लाख सहायता दी जाए और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए अगर कार्रवाई नहीं की भी की गई तो ब्राह्मण समाज को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य भी होना पड़ेगा इस अवसर पर अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा राजेंद्र पिपलोदा विजय शर्मा एडवोकेट राजीव शर्मा आकाश शर्मा पार्षद महावीर मुद्गल धर्मेंद्र भारद्वाज बृजेश शर्मा बमरा भार्गव समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष अरुण भार्गव संतोष शर्मा राजेंद्र पांडे भूरा पंडित रवि शर्मा जूली शर्मा कपिल शर्मा सचिन शर्मा धर्मेंद्र भारद्वाज सोनू अवस्थी सूर्या तेंगुरिया शर्मा गोपाल शर्मा आकाश शर्मा कूड़ा तिवारी ध्रुव शर्मा अशोक शर्मा हरिओम शर्मा उपस्थित थे
एसपी महोदय को दिए गए ज्ञापन में संजय गुप्ता ने ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर जांच कराकर प्राथमिकी दर्ज की मांग की
शिवपुरी ग्राम सांजोर में कोली परिवार द्वारा विकास शर्मा को 13 मई को मल मूत्र पिलाकर आत्महत्या के लिए के लिए प्रेरित किया और मल मूत्र पिलाने से आहात होकर कर 13 मई को श्री विकास शर्मा ने अपने घर मेंो फांसी लगा ली और अपने प्राण त्याग दिए श्री विकास ने मरने से पहले अपने हस्तलिखित सुसाइड नोट और स्वयं द्वारा बनाया गया वीडियो मैं कहा कि कि मुझे कोली परिवार की प्रियंका कोली मनोज कोली तारावती कोली ने पहले तो मुझे चप्पलों से मारा इससे भी पेट नहीं भरा तो जल चढ़ाने के लिए लाया लोटा छुड़ाकर लोटा में की गई पेशाब मल मूत्र को विकास के मुंह में भरा आहत होकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं ऐसा लिखा था थाना प्रभारी त्चतुर्वेदी ने कोली परिवार से सांठगांठ कर एफ आई आर में मल मल मूत्र का कोई जिक्र नहीं किया थाना प्रभारी अमोला ने मल मूत्र की कोई धारा नहीं लगाई थाना प्रभारी अमोला के वीडियो वीडियो वायरल वायरल में साफ कह रहे हैं की विकास शर्मा को कोई मल मूत्र नहीं खिलाया गया इससे आहत होकर ब्राह्मण समाज ज्ञापन के माध्यम से के सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा विवाह सम्मेलन के संयोजक राजेंद्र पिपलोदा तथा विजय शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल जी को सौंपा गया ज्ञापन में मांग की कि थाना प्रभारी अमोला को तत्काल निलंबित किया जाए और जांच कर एफ आई आर में मल मूत्र की धारा बढ़ाई जाए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक बनाने के लिए वरिष्ठ कार्यालय क को लिखा जाए जल्दी से जल्दी न्याय मिल सके विकास शर्मा के छोटे भाई को नौकरी दी जाए तथा 50 लाख सहायता दी जाए और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए अगर कार्रवाई नहीं की भी की गई तो ब्राह्मण समाज को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य भी होना पड़ेगा इस अवसर पर अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा राजेंद्र पिपलोदा विजय शर्मा एडवोकेट राजीव शर्मा आकाश शर्मा पार्षद महावीर मुद्गल धर्मेंद्र भारद्वाज बृजेश शर्मा बमरा भार्गव समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष अरुण भार्गव संतोष शर्मा राजेंद्र पांडे भूरा पंडित रवि शर्मा जूली शर्मा कपिल शर्मा सचिन शर्मा धर्मेंद्र भारद्वाज सोनू अवस्थी सूर्या तेंगुरिया शर्मा गोपाल शर्मा आकाश शर्मा कूड़ा तिवारी ध्रुव शर्मा अशोक शर्मा हरिओम शर्मा उपस्थित थे
एसपी महोदय को दिए गए ज्ञापन में संजय गुप्ता ने ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर जांच कराकर प्राथमिकी दर्ज की मांग की
COMMENTS