जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... • पिछोर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय पिछोर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। आय दिन चोरी की घटना...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•पिछोर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय
पिछोर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। आय दिन चोरी की घटनाएं हो रही है। ऐसी ही बाइक चोरी होने की घटना आज पिछोर के बीजासेन मंदिर पर से हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुनील लोधी पुत्र श्री पुरन सिंह लोधी(दाऊ) बाचरोन हाल निवासी पिछोर बस स्टैंड, जो अपने मित्र रवि यादव के साथ आज सोमवार को सुबह करीब 8 बजे अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा डीलक्स क्रमांक MP 33 MM 6278 बीजासेन मंदिर के बाहर अपनी बाइक खड़ी करके मंदिर गए हुए थे। जब वह मंदिर से दर्शन कर बाहर आए
इतने में ही चोरों ने बाइक चुरा ली काफी तलाशने के बाद जब नहीं मिली तो सुनील लोधी के द्वारा पिछोर पुलिस थाने में बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई
इनका कहना है
अगर किसी को गाड़ी की सूचना मिलती है तो सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जावेगा जानकारी मिलने पर इस नंबर सूचना दे सकते है।
मो.8085184418 -सुनील लोधी
(सुनील लोधी गाड़ी मालिक)
इनका कहना है
अगर किसी को गाड़ी की सूचना मिलती है तो सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जावेगा जानकारी मिलने पर इस नंबर सूचना दे सकते है।
मो.8085184418 -सुनील लोधी
(सुनील लोधी गाड़ी मालिक)
COMMENTS