जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.. निवाड़ी। मंगलवार को मप्र के निवाड़ी जिले में वहा के जनपद सीईओ हर्ष कुमार खरे को दो लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त प...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..
निवाड़ी। मंगलवार को मप्र के निवाड़ी जिले में वहा के जनपद सीईओ हर्ष कुमार खरे को दो लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आज सुबह 9 बजे खरे को उसके शासकीय निवास पर उक्त रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। इस मामले में गयादीन अहिरवार सरपंच पति ग्राम पंचायत टेहरका जनपद पंचायत निवाड़ी द्वारा शिकायत की गई थी।
आवेदक द्वारा शिकायत में कहा गया था कि ग्राम पंचायत टेहरका में एक वर्ष में कराये गए मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यो के भुगतान एवं पंचायत की जांच निपटाने के एवज में उक्त आरोपी सीईओ खरे चार लाख रिश्वत की मांग रहा था।
आज आरोपी दो लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। ट्रेप की इस इस कार्रवाई में लोकायुक्त टीम में निरीक्षक मंजू सिंह, बी एम द्विवेदी, अभिषेक वर्मा के साथ आरक्षक यशवंत सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, शफीक खान, अजय क्षेत्री शामिल रहे।
निवाड़ी। मंगलवार को मप्र के निवाड़ी जिले में वहा के जनपद सीईओ हर्ष कुमार खरे को दो लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आज सुबह 9 बजे खरे को उसके शासकीय निवास पर उक्त रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। इस मामले में गयादीन अहिरवार सरपंच पति ग्राम पंचायत टेहरका जनपद पंचायत निवाड़ी द्वारा शिकायत की गई थी।
आवेदक द्वारा शिकायत में कहा गया था कि ग्राम पंचायत टेहरका में एक वर्ष में कराये गए मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यो के भुगतान एवं पंचायत की जांच निपटाने के एवज में उक्त आरोपी सीईओ खरे चार लाख रिश्वत की मांग रहा था।
आज आरोपी दो लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। ट्रेप की इस इस कार्रवाई में लोकायुक्त टीम में निरीक्षक मंजू सिंह, बी एम द्विवेदी, अभिषेक वर्मा के साथ आरक्षक यशवंत सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, शफीक खान, अजय क्षेत्री शामिल रहे।
COMMENTS