जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... •एस पी से लगाई गुहार लेकिन फिर भी पुलिस नही कर रही कोई कार्यवाही •परिजनो ने जताई हत्या की आशंका शिवपुरी-...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•एस पी से लगाई गुहार लेकिन फिर भी पुलिस नही कर रही कोई कार्यवाही
•परिजनो ने जताई हत्या की आशंका
शिवपुरी-- जिले के खनियाधाना के ग्राम अमरपुर ललन से रुक्मणी अहिरवार पिता का नाम विक्रम अहिरवार 9 अप्रैल को अचानक रात्रि में घर से गायब हो गई । परिवार जनों ने आसपास के क्षेत्र में रुक्मणी अहिरवार की तलाश की जब उन्हें आस पास के क्षेत्र में कही नहीं मिली। तो फरियादी पिता ने इसकी सूचना 11 अप्रैल को खनियाधाना थाने में दी । उन्होंने बताया कि मेरी बेटी रुकमणी अहिरवार 9 अप्रैल को अचानक रात्रि में घर से गायब हो गई है हमने आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिवारजनों ने आशंका व्यक्त की कि नरेंद्र जाटव पुत्र गुल्ले जाटव निवासी ग्राम बामोर कलां, आशीष जाटव, लखन जाटव, पुत्र रामचरण जाटव ग्राम बामोर खुर्द मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। लेकिन इस संपूर्ण घटनाक्रम पर खनियाधाना पुलिस ने 3 महीने बीत जाने के बाद भी उसको ढूंढने की कोशिश नही की , उल्टा हमें ही गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं । वही परिवारजन एसपी तक से भी गुहार लगा चुके परिवार जनों का कहना है कि इतने दिन गुजर जाने के बाद भी हमारी बेटी का कुछ पता नही चल रहा और न ही उन लोगों पर एफआईआर की जा कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है ।
•एस पी से लगाई गुहार लेकिन फिर भी पुलिस नही कर रही कोई कार्यवाही
•परिजनो ने जताई हत्या की आशंका
शिवपुरी-- जिले के खनियाधाना के ग्राम अमरपुर ललन से रुक्मणी अहिरवार पिता का नाम विक्रम अहिरवार 9 अप्रैल को अचानक रात्रि में घर से गायब हो गई । परिवार जनों ने आसपास के क्षेत्र में रुक्मणी अहिरवार की तलाश की जब उन्हें आस पास के क्षेत्र में कही नहीं मिली। तो फरियादी पिता ने इसकी सूचना 11 अप्रैल को खनियाधाना थाने में दी । उन्होंने बताया कि मेरी बेटी रुकमणी अहिरवार 9 अप्रैल को अचानक रात्रि में घर से गायब हो गई है हमने आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिवारजनों ने आशंका व्यक्त की कि नरेंद्र जाटव पुत्र गुल्ले जाटव निवासी ग्राम बामोर कलां, आशीष जाटव, लखन जाटव, पुत्र रामचरण जाटव ग्राम बामोर खुर्द मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। लेकिन इस संपूर्ण घटनाक्रम पर खनियाधाना पुलिस ने 3 महीने बीत जाने के बाद भी उसको ढूंढने की कोशिश नही की , उल्टा हमें ही गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं । वही परिवारजन एसपी तक से भी गुहार लगा चुके परिवार जनों का कहना है कि इतने दिन गुजर जाने के बाद भी हमारी बेटी का कुछ पता नही चल रहा और न ही उन लोगों पर एफआईआर की जा कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है ।
COMMENTS