जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... आबिद बख्श खोड मामला भौती थाना अंतर्गत खोड चौकी का है। जहां पूर्व में आसपुर पंचायत मै सहायक सेकेट्री के प...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
आबिद बख्श खोड
मामला भौती थाना अंतर्गत खोड चौकी का है। जहां पूर्व में आसपुर पंचायत मै सहायक सेकेट्री के पद पर पदस्थ अरविंद सिंह चौहान के द्वारा विगत 2 माह पूर्व अपने एक डेल कंपनी के लैपटॉप जिसकी कीमत 35000 रुपए थी चोरी जाना बताया गया था और चोरी की रिपोर्ट खोड चौकी पर दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक लैपटॉप चोरी की एफ आई आर तो की परंतु अरविंद चौहान के द्वारा ग्राम पंचायत आसपुर मै लाखौ रूपय का गमन किया था। जिसके चलते अरविंद को टर्मिनेट किया गया था।और यह लैपटॉप उस गमन में कहीं ना कहीं मुख्य कड़ी के रूप में इस्तेमाल किया गया था। इसलिये अरविंद ने झूठी कहानी रची जिसके कारण अरविंद की कहानी पहले से ही शक के घेरे में थी। और इसी शक के आधार पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए ।संबंधित लोगों से पूछताछ की जिस पर पता चला कि अरविंद चौहान ने चोरी के दो-तीन माह पूर्व ही अपना लैपटॉप रामकुमार लोधी को 12000 रुपए में गिरवी रख दिया था। और उसी लैपटॉप की झूठी कहानी रचते हुए। चोरी की रिपोर्ट खोड चौकी पर की थी। जब सारी कड़ियों को एक साथ जोड़ा गया तो लैपटॉप की चोरी का खुलासा होते वक्त नही लगा पुलिस ने रामकुमार लोधी के पास से वह लैपटॉप जप्त करते हुये। अरविंद के द्वारा रचे गए झूठे षड्यंत्र का पर्दाफाश किया ।और अब पुलिस विभिन्न धाराओं में अरविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है क्योंकि अरविंद के द्वारा झूठी कहानी रचते हुए निर्दोष लोगों को फसाकर कानून से खेलते हुए षड्यंत्र रचा गया था । इस पूरे षडयंत्र का पर्दाफाश करने में भौती थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सिकरवार, खोड चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रणवीर सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक जगदीश जाट ,आरक्षक नवनीतजाट सुखबीरजाट, दिलीपरावत, शेर सिंह आदि की अहम व सराहनीय भूमिका रही।
इनका कहना है
हमें अरविंद की कहानी पर पहले से ही संदेह था जिसके चलते मैंने अरविंद से संबंधित अन्य लोगों से पूछताछ की और पूछताछ के दौरान उक्त लैपटॉप जिसका सीरियल नंबर भी चोरी गए लैपटॉप से मेल खाता है रामकुमार लोधी से जप्त किया है शीघ्र ही अरविंद के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया जावेगा।
*खोड चौकी प्रभारी*
*उप निरीक्षक रणवीर सिंह चौहान*
आबिद बख्श खोड
मामला भौती थाना अंतर्गत खोड चौकी का है। जहां पूर्व में आसपुर पंचायत मै सहायक सेकेट्री के पद पर पदस्थ अरविंद सिंह चौहान के द्वारा विगत 2 माह पूर्व अपने एक डेल कंपनी के लैपटॉप जिसकी कीमत 35000 रुपए थी चोरी जाना बताया गया था और चोरी की रिपोर्ट खोड चौकी पर दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक लैपटॉप चोरी की एफ आई आर तो की परंतु अरविंद चौहान के द्वारा ग्राम पंचायत आसपुर मै लाखौ रूपय का गमन किया था। जिसके चलते अरविंद को टर्मिनेट किया गया था।और यह लैपटॉप उस गमन में कहीं ना कहीं मुख्य कड़ी के रूप में इस्तेमाल किया गया था। इसलिये अरविंद ने झूठी कहानी रची जिसके कारण अरविंद की कहानी पहले से ही शक के घेरे में थी। और इसी शक के आधार पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए ।संबंधित लोगों से पूछताछ की जिस पर पता चला कि अरविंद चौहान ने चोरी के दो-तीन माह पूर्व ही अपना लैपटॉप रामकुमार लोधी को 12000 रुपए में गिरवी रख दिया था। और उसी लैपटॉप की झूठी कहानी रचते हुए। चोरी की रिपोर्ट खोड चौकी पर की थी। जब सारी कड़ियों को एक साथ जोड़ा गया तो लैपटॉप की चोरी का खुलासा होते वक्त नही लगा पुलिस ने रामकुमार लोधी के पास से वह लैपटॉप जप्त करते हुये। अरविंद के द्वारा रचे गए झूठे षड्यंत्र का पर्दाफाश किया ।और अब पुलिस विभिन्न धाराओं में अरविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है क्योंकि अरविंद के द्वारा झूठी कहानी रचते हुए निर्दोष लोगों को फसाकर कानून से खेलते हुए षड्यंत्र रचा गया था । इस पूरे षडयंत्र का पर्दाफाश करने में भौती थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सिकरवार, खोड चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रणवीर सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक जगदीश जाट ,आरक्षक नवनीतजाट सुखबीरजाट, दिलीपरावत, शेर सिंह आदि की अहम व सराहनीय भूमिका रही।
इनका कहना है
हमें अरविंद की कहानी पर पहले से ही संदेह था जिसके चलते मैंने अरविंद से संबंधित अन्य लोगों से पूछताछ की और पूछताछ के दौरान उक्त लैपटॉप जिसका सीरियल नंबर भी चोरी गए लैपटॉप से मेल खाता है रामकुमार लोधी से जप्त किया है शीघ्र ही अरविंद के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया जावेगा।
*खोड चौकी प्रभारी*
*उप निरीक्षक रणवीर सिंह चौहान*
COMMENTS