जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...... प्राचार्य श्री धर्मेंद्र पटेरिया के साथ कीर्ति साहू एवं सोनम लोधी मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा म...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट......
![]() |
प्राचार्य श्री धर्मेंद्र पटेरिया के साथ कीर्ति साहू एवं सोनम लोधी |
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 3 बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें शिवपुरी जिले के पिछोर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारते हुए प्रदेश में स्थान हासिल किया।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्राचार्य धर्मेन्द्र पटेरिया ने बताया कि विद्यालय की कक्षा बारहवीं की गृह विज्ञान की छात्राएं कुं कीर्ति साहू पुत्री श्री धनीराम साहू एवं सोनम लोधी पुत्री श्री संतोष लोधी ने समान अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश की प्रवीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया, श्री पटेरिया ने इसका श्रेय विद्यालय के ऊर्जावान शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पांडे ने कन्या स्कूल के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ को दूरभाष के माध्यम से बधाई देते हुए प्रशंसा की है इस उल्लेखनीय सफलता पर प्राचार्य एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्राओं के बीच मिठाई खिलाकर खुशियां बनाई
मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप योजना फिर शुरूमेधावी विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप देने की योजना फिर शुरू हो गई है। 12वीं परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे। उन्हें 25 हजार रुपए और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी काम कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को समीक्षा बैठक के बाद इसकी घोषणा की। 2019-20 के लिए एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टॉपर स्टूडेंट्स को योजना का लाभ मिलेगा। लैपटॉप प्राइवेट और नियमित दोनों तरह के छात्रों को दिए जाएंगे।
12वीं के बचे पेपर दोबारा हुए थे
12वीं हायर सेकंडरी स्कूल के लिए परीक्षा के बाकी पेपरों की परीक्षा ली गई थी। ये परीक्षाएं 8 जून से 16 जून के बीच हुईं। हालांकि, इनमें भी शामिल नहीं हो पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। इनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी।
30 साल में पहली बार दोनों रिजल्ट अलग-अलग
लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं भी स्थगित कर दी थीं। इसमें 20 मार्च से 31 मार्च तक होने वाले सभी एग्जाम थे। 1 से 11 अप्रैल तक चलने वाली दिव्यांग छात्रों की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई। 30 साल में पहली बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अलग-अलग घोषित किए गए।
31 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद
इससे पहले राज्य शिक्षा विभाग ने संक्रमण के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए थे। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 30 जून तक तक सरकारी और निजी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद करने का निर्णय लिया था। बाद में इसे 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया।
यहां रिजल्ट देखे जा सकते हैं
www.mpresults.nic.in
www.mpbse.mponline.gov.in
www.mpbse.nic.in
https://www.fastresult.in
मोबाइल फोन ऐप
गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE APP, MP Mobile और FastResult App पर
Window App Store पर MP Mobile App पर
ऐसे देख सकते हैं परिणाम
अधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर लॉग-इन करें।
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें।
नया पेज कुछ नए ऑप्शन के साथ खुल जाएगा।
यहां पर अपना रोल नंबर भरें। दूसरे में एप्लीकेशन नंबर भरें।
सभी जानकारियों को जांचकर उसमें पूरी डिटेल भर दें।
ओके करते ही एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर आ जाएगा।
इसकी पीडीएफ फाइल ले सकते हैं।
COMMENTS