जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... कौन है ये प्रदीप तिवारी जो अपने आप को मनोज चौबे बताता है मीडिया के सामने क्यों नहीं आ रहे प्रभारी उइके ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
कौन है ये प्रदीप तिवारी जो अपने आप को मनोज चौबे बताता है
मीडिया के सामने क्यों नहीं आ रहे प्रभारी उइके
भूपेंद्र शर्मा
शिवपुरी
आजकल सिकंदरा बैरियर बहुत सुर्खियों में बना हुआ है । यहां पर प्राइवेट गुंडा प्रदीप तिवारी जो कि अपने आप को मनोज चौबे बताता है । अब इसका साहस तो देखिए ये अपने आप को परिवहन विभाग का कर्मचारी में बिल्कुल भी नहीं हिचकता । शान से कहता है कि मेरी पोस्टिंग यहीं पर है । जब इसके बारे में जानकारी उपलब्ध की गई तो चौकाने वाले राज सामने आए । प्रदीप तिवारी जो कि एक मोटी सी सोने की चेन , हाथों में सोने की अंगूठियां , सोने का ब्रेसलेट , और खुद की महँगी फोरव्हीलर गाड़िया लिये हुए ये व्यक्ति कभी एक ड्राइवर था और अफसरों से सांठगांठ करके ये अब एक फर्जी परिवहन का कर्मचारी बन गया । सूत्रों की माने तो चेकपोस्ट पर जो पोस्टिंग होती है उस अधिकारी की पोस्टिंग ये अपने पैसे से कराता है फिर चेकपोस्ट पर सारी वसूली खुद करता है । यदि कोई मीडियाकर्मी कवरेज करने पहुंचता है तो ये उनको सीधी धमकी देता है यहाँ से भाग जाओ नहीं तो लूट का केस लगवा दूंगा । चूंकि प्रभारी उइके को यही प्रदीप तिवारी लेकर आया है इसलिए प्रभारी किसी से मिलने में गुरेज करते है ।
डीटीओ मैडम क्यों नहीं करती कार्यवाही
शिवपुरी डीटीओ मैडम पर तो पहले से ही कई भ्र्ष्टाचार के आरोप लग चुके है चूंकि सूत्रों के अनुसार इनके पास भी एक बड़ा लिफाफा पहुंचता है इसलिए डीटीओ इन पर कोई कार्यवाही नहीं करती है सीधे तौर पर कह सकते है कि पूरे कुएं में ही भांग घुली है तो कार्यवाही कैसे हो ।
कौन है ये प्रदीप तिवारी जो अपने आप को मनोज चौबे बताता है
मीडिया के सामने क्यों नहीं आ रहे प्रभारी उइके
भूपेंद्र शर्मा
शिवपुरी
आजकल सिकंदरा बैरियर बहुत सुर्खियों में बना हुआ है । यहां पर प्राइवेट गुंडा प्रदीप तिवारी जो कि अपने आप को मनोज चौबे बताता है । अब इसका साहस तो देखिए ये अपने आप को परिवहन विभाग का कर्मचारी में बिल्कुल भी नहीं हिचकता । शान से कहता है कि मेरी पोस्टिंग यहीं पर है । जब इसके बारे में जानकारी उपलब्ध की गई तो चौकाने वाले राज सामने आए । प्रदीप तिवारी जो कि एक मोटी सी सोने की चेन , हाथों में सोने की अंगूठियां , सोने का ब्रेसलेट , और खुद की महँगी फोरव्हीलर गाड़िया लिये हुए ये व्यक्ति कभी एक ड्राइवर था और अफसरों से सांठगांठ करके ये अब एक फर्जी परिवहन का कर्मचारी बन गया । सूत्रों की माने तो चेकपोस्ट पर जो पोस्टिंग होती है उस अधिकारी की पोस्टिंग ये अपने पैसे से कराता है फिर चेकपोस्ट पर सारी वसूली खुद करता है । यदि कोई मीडियाकर्मी कवरेज करने पहुंचता है तो ये उनको सीधी धमकी देता है यहाँ से भाग जाओ नहीं तो लूट का केस लगवा दूंगा । चूंकि प्रभारी उइके को यही प्रदीप तिवारी लेकर आया है इसलिए प्रभारी किसी से मिलने में गुरेज करते है ।
डीटीओ मैडम क्यों नहीं करती कार्यवाही
शिवपुरी डीटीओ मैडम पर तो पहले से ही कई भ्र्ष्टाचार के आरोप लग चुके है चूंकि सूत्रों के अनुसार इनके पास भी एक बड़ा लिफाफा पहुंचता है इसलिए डीटीओ इन पर कोई कार्यवाही नहीं करती है सीधे तौर पर कह सकते है कि पूरे कुएं में ही भांग घुली है तो कार्यवाही कैसे हो ।
COMMENTS