जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... आमोलपठा करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम टोडा पिछोर एक युवक गांव के ही एक किसान के यहां अरबी खोदने ग...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
आमोलपठा करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम टोडा पिछोर एक युवक गांव के ही एक किसान के यहां अरबी खोदने गया हुआ था। मगर वह घर वापस नहीं लौटा इस घटना को करीब 16 दिन से ज्यादा का समय हो गया है मगर युवक का कोई सुराग नहीं लगा परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस महज गुमशुदगी दर्ज कर बैठी उसके आगे पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की प्राप्त जानकारी के अनुसार करन सिंह पुत्र अमृतपाल उम्र 35 वर्ष ग्राम टोडा पिछोर को गांव के ही युवाक शिवचरण लोधी पुत्र भगवानदास लोधी अरबी खोदने के बहाने अपने घर से ले गए थे। जिसके बाद करन सिंह लापता है करन सिंह के पिता इमरतपाल भाई फेरन पाल तथा अन्य लोगों ने करैरा थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों का कहना है की पुलिस हमारे द्वारा बताए गए लोगों के नाम एफ आई आर में नहीं लिखे। और ना ही उनसे कोई पूछताछ की गायब हुए युवक के परिजनों ने बताया। की करन सिंह पाल रात्रि 10:00 बजे तक शिवचरण लोधी तथा बाघराज लोधी के साथ देखा गया। जिसके बाद करन सिंह पाल लापता है इस घटना में शिवचरण लोधी तथा उसके साथियों का हाथ है अगर पुलिस इनसे पूछताछ करें तो सारे मामले का खुलासा हो सकता है।
COMMENTS