जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... •पूर्व की बनी नाली पर फायदे के लिए आतिक्रमण कर दंबगाई से गयाब किया ,अब जनता हो रही परेशान लाला परिहार आमोलपठा हा...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
•पूर्व की बनी नाली पर फायदे के लिए आतिक्रमण कर दंबगाई से गयाब किया ,अब जनता हो रही परेशान
लाला परिहार आमोलपठा
हालत यह की करेरा ब्लाक क्षेत्र के आदर्श ग्राम सिरसौद मे कुरयाना मार्केट से बजार की ओर आने वाले रास्ते मे बरसात पानी कई दिनो से इकठ्ठा बना हुआ है ! जिससे मार्केट मे आनी वाली जनता तथा स्थानीय लोगों एंव दुकानदारो को काफी परेशानी झेलनी पड रही है ! बरसात के पानी का जमा पानी की एक वजह साफ साफ तौर पर देखी गई है ! पूर्व मे पंचयात दृरा बरसात के पानी निकासी के लिए नाली इंतजाम था! मगर दंबग लोगो आपने फायदे के लिए दंबगाई के चलते नाली पर तबूतरा बनवाकर अतिक्रमण कर पूर्व की नाली को नामो निशान मिटा दिया ! अब हालत यह की कस्बे की मैन मार्केट वाले रास्ते मे बरसात का पानी इकठ्ठा हो जाता है पानी की निकासी ना होने के चलते वह सात से दस दिन आम रास्ते मे भरा रहता है जिससे मार्केट मे व गांव के अंदर जाने वाले लोगो काफी को परेशानी झेलनी पडी है ! अलाम यह की अगर कोई तेजगति से वहान लेकर गुजर जाए तो दूषित पानी के छिटे लोगों एंव दुकानो पर उछल जाते है जिससे आए दिन मुहंबाद की स्थिति बन जाती है !वही स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से मांग की है की आम रास्ते मे भरे पानी के लिए नवीन नाली का निर्माण कर इंजाताम किया जाए या दंबगो दृरा अतिक्रमण कर नाली गयाब हुई को खुलावा कर निर्माण कराया जाए! जिससे अगमी भविष्य मे बरसात का पानी आम रास्ते मे इकठ्ठा ना हो और वह नाली से निकास होकर वहने लगे! ताकि आम रास्ते मे हर बर्ष की समस्या से निजात मिल सके !
इनका कहना-:
-हर बर्ष बरसात का पानी आम रास्ते मे भर जाता है और यह पानी सात से दस दिन तक जमा रहता है जिससे जनता और स्थानीय लोगो बडी परेशानी होती है! इसका मुख्य कारण है पूर्व मे पंचयात दृरा बनी नाली को लोगों दृरा आतिक्रमण कर प नाली को गयाब कर देना ! जिससे हर बर्ष बरसात के दिनो समस्या खडी हो जाती है!
राजू पंडा ग्रमीण दुकानदार
-हम दिखवा लेते अगर पूर्व से शासकीय पैसे से नाली बनी थी और उस पर आतिक्रमण कैसे हो गया! अगर जो आतिक्रमण है हम पंचयात की तरफ से नोटिस जारी के निर्देश करवाए देते है! पानी निकासी के लिए नाली बन जाएगी!
मनीषा चतुर्वेदी जनपद पंचायत सीईओ
COMMENTS