जिद्दी रिपोर्टर अपडेट... : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है. बता दें कि हाल में ही अमित शाह की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. देर रात उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी हेल्थ पर नजर बनाए हुए हैं. उन्हें हल्का बुखार था, जिसके बाद बाद ही उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया है. ये भी बताया जा रहा है कि उन्होंने थकान और दर्द की शिकायत की थी. एक्स के अनुसार अमित शाह अब आराम महसूस कर रहे हैं और अस्पताल से ही अपना काम कर रहे हैं.
क्या कहना है एम्स का
एम्स की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गृहमंत्री अमित शाह बीते तीन-चार दिनों से थकान और शरीर में दर्द और सांस लेने में कुछ तकलीफ का अनुभव कर रहे थे. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. वह एम्स में कोरोना के बाद होने वाली समस्याओं की देखरेख (पोस्ट कोविड केयर) के लिए भर्ती कराए गए हैं. अब वह आरामदायक महसूस कर रहे हैं और अस्पताल से ही काम कर रहे हैं. अमित शाह के एम्स में भर्ती होने के बाद एम्स की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि गृहमंत्री शाह छाती में संक्रमण के चलते ऑक्सीजन पर हैं.
14 अगस्त को हुए थे कोरोना फ्री
इसके पहले अमित शाह 14 अगस्त को ही कोरोना मुक्त हुए थे. 14 अगस्त को उन्होंने जानकारी दी थी कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनका इलाज कुशल डॉक्टरों की देख रेख में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. उन्हें 2 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. शुक्रवार शाम 5 बजकर 58 मिनट पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. इसके बाद डॉक्टरों की सलाह के चलते स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे.
क्या कहा था शाह ने
अमित शाह ने ट्वीट कर बताया था, ”आज (शुक्रवार) मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. डॉक्टरों की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा. साथ ही ट्वीट किया-कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूं.”
COMMENTS